इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में रॉयल अंदाज में RCB ने एंट्री कर ली है. चौथी बार आरबीसी की टीम फाइनल में पहुंची है और उसके फैंस ट्रॉफी जीतने की कामना कर रहे हैं.
RCB in IPL 2025 Final: Royal Challengers Bengaluru इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है. क्वालीफायर-1 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. इस जीत के साथ ही अब आरसीबी अपने पहले IPL खिताब से महज एक कदम दूर है. इससे पहले भी आरसीबी ने तीन बार आईपीएल फाइनल में एंट्री की है लेकिन खिताब जीतन का उसका सपना अबतक पूरा नहीं हो सका है. कई दिग्गज भी आईपीएल के इस एडिशन में आरसीबी को खिताब का प्रबल दावेदार बता चुके हैं और अगर आरसीबी सिर्फ एक बचे हुए मैच को अपने नाम कर लेती है तो उन सभी की भविष्यवाणी सच साबित हो जाएगी.
ध्वस्त हुआ पंजाब का बैटिंग ऑर्डर
पंजाब किंग्स ने इस एडिशन में अबतक काफी शानदार खेल दिखाया था लेकिन क्वालीफायर-1 के पहले मुकाबले में आरसीबी के सामने उसका बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ. जॉश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटककर टीम को मजबूत पाले में खड़ा कर दिया. वहीं यश दयाल ने दो, भुवनेश्वर कुमार ने एक और रोमेरियो शेपर्ड ने भी एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई. बात अगर पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की करें तो सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टॉयनिस और अजमतु्ल्लाह ओमरजाई को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. Punjab Kings की टीम 14.1 ओवर में महज 101 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. कप्तान श्रेयस अय्यर भी महज दो रन के स्कोर पर हेजलवुड का शिकार बने.
आरसीबी ने किला किया फतह
102 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने मजबूत और तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 3.2 ओवरों में ही 30 रन की Partnership हो चुकी थी. विराट कोहली तो 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन फिल सॉल्ट का तूफान जारी रहा. फिल सॉल्ट ने एक छोर संभाले रहा और वो पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते रहे. फिल सॉल्ट ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत आसान कर दी. आरसीबी को अपना पहला टाइटल जीतने के लिए तीन जून का इंतजार करना पड़ेगा. तीन जून को IPL 2025 का हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है. आरसीबी की इस जीत के बाद ही उसके फैेंस काफी एक्साइटेड हैं और अपनी टीम के नाम पहली आईपीएल ट्रॉफी की दुआएं मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL में वह 3 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जिन्होंने जड़े सबसे ज्यादा ‘छक्के’, इस प्लेयर ने दी सबको मात
