शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर दी है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Opposition Parties on Operation Sindoor: शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दल केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेंगे. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे का सफाया हो गया. भारत और पाकिस्तान 10 मई को लंबे खिंचे आ रहे संघर्ष को समाप्त करने पर सहमत हुए थे.
क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्ष संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. इस संबंध में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दल सरकार को पत्र लिखेंगे और मांग की जाएगी.” राउत ने कटाक्ष करते हुए यह भी दावा किया कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि वो शायद भाजपा में शामिल हो गए हैं. संजय राउत ने कहा, “पहलगाम के छह आतंकवादियों को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि एक दिन आपको (मीडिया वालों को) भाजपा की ओर से एक प्रेस नोट मिलेगा कि वे (आतंकवादी) पार्टी में शामिल हो गए हैं, इसलिए आप सब कुछ भूल जाएंगे. पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे राउत ने भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया.
ममता बनर्जी ने भी साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर पर घेरा था. ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना तब साधा था जब वो बंगाल पहुंचकर टीएमसी सरकार को घेरते हुए दिखाई दिए थे. पीएम मोदी ने मालदा और मुर्शिदाबाद का जिक्र करके राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया था. बता दें कि इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक-दूसरे पर निशाना साथ चुके हैं. चाहे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हो या 2024 का लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी और ममता बनर्जी में कई बार टकराव की स्थिति देखने को मिली हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा? J&K पहुंचकर अमित शाह ने खुद कर दिया खुलासा
