Home Top News पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा? J&K पहुंचकर अमित शाह ने खुद कर दिया खुलासा

पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा? J&K पहुंचकर अमित शाह ने खुद कर दिया खुलासा

by Live Times
0 comment
जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो डर का माहौल था वो धीरे-धीरे कम हो रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी अब पुंछ का दौरा किया है.

जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो डर का माहौल था वो धीरे-धीरे कम हो रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी अब पुंछ का दौरा किया है.

Amit Shah in J&K: जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद छाए डर के बादल अब छंटने लगे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही घाटी में डर का माहौल था लेकिन अब वो डर केंद्र सरकार और सशस्त्र बलों के प्रयासों से लगभग खत्म हो चुका है. पहलगाम हमले के बाद ही लोगों ने वहां की बुकिंग को बड़े पैमाने पर कैंसिल किया था जिसकी वजह से टूर एंट ट्रैवल एजेंसियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था. अब जम्मू कश्मीर और कई केंद्रीय नेता भी लगातार जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं. फिल्म स्टार और कई अन्य जानी-मानी हस्तियों ने भी जम्मू-कश्मीर पहुंचकर लोगों से यहां आने की बात कही है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (30 मई, 2025) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. अमित शाह पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी से प्रभावित हुए परिवारों और लोगों से भी मिले. अहम ये है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान भड़क गया था और उसने कई जगहों पर गोलीबारी की थी. मापार गोलाबारी से प्रभावित गुरुद्वारा सिंह साहिब का भी अमित शाह ने दौरा किया और मत्था टेका. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गीता भवन मंदिर भी पहुंचे और वहां पूजा की. अमित शाह ने मंदिर को हुए नुकसान की स्थिति का भी जायजा लिया.

क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने पुंछ पहुंचकर बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात की. अमित शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ जवान, राजस्थान फ्रंटियर के बीएसएफ जवान और सुदूर कच्छ सीमा पर तैनात जवान, सभी ने पूरी सतर्कता के साथ सीमा की सुरक्षा की. जब पाकिस्तान ने हमारी सीमा और हमारे नागरिक आवासीय क्षेत्रों पर हमला किया, तो हमारे बीएसएफ जवानों ने जम्मू फ्रंटियर में 118 से अधिक पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया और क्षतिग्रस्त कर दिया.”

क्या बोले पुंछ के निवासी?

अमित शाह के दौरे के बाद पुंछ के निवासी भी काफी खुश दिखे. पुंछ की निवासी जसकिरन कौर ने कहा, “हमने उन्हें बताया कि गोलाबारी में किसको कितना नुकसान हुआ है. पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है, उससे लोग डरे हुए हैं. हमें उम्मीद है कि अमित शाह हमें हमारे नुकसान की भरपाई दिलाने में मदद करेंगे. हम उनके साथ हैं और उम्मीद है कि वह हमारे साथ देंगे. हम सुबह से ही उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। हमें पूरा भरोसा है कि वह हमारे लिए कुछ करेंगे.” बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी जम्मू कश्मीर का दौरा किया था.

ये भी पढ़ें- ‘भारत एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा’, कानपुर से PM मोदी का पाकिस्तान को चैलेंज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?