उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और CISF भी सख्त हो गए.
Bomb Threat to Ministry of Heavy Industries: दिल्ली में उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शुक्रवार को धमकी वाला एक ई-मेल मिला भारी उद्योग मंत्रालय के सेक्रेट्री को भेजा गया. बताया गया कि इस ईमेल में कई केंद्रीय विभागों वाले भवन को उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसे बाद में अफवाह बताया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी महज एक अफवाह थी. अहम ये है कि Central Secretariat के पास स्थित भवन को IED से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल शुक्रवार को मिला, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने दोपहर 3.15 बजे प्रेमेसिस को खाली कराया. हालांकि मेलर आईडी (IED) की जांच की जा रही है.
क्या बोले DFS के अधिकारी?
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “बम की अफवाह मिलने के बाद शाम पांच बजे तक खोजी अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे प्रेमेसिस की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी अप्रिय बरामद नहीं हुआ और ये साफ हो गया कि ये धमकी महज एक अफवाह ही थी.” पुलिस ने बताया कि धमकी भरा E-Mail उद्योग भवन में स्थित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा गया था.
ईमेल में क्या लिखा था?
मिली जानकारी के मुताबिक, ईमेल में कथित तौर पर बिल्डिंग को IED से निशाना बनाने की योजना का जिक्र किया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की. प्रेमेसिस की जांच के लिए बम निरोधक दस्तों को तुरंत तैनात किया गया जिसके बाद परिसर को खाली करा लिया गया. करीब दो घंटे तक कई एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, बाद में इसे अफवाह घोषित कर दिया गया. इस बीच, उद्योग भवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों को परिसर में प्रवेश करने से पहले वाहनों की जांच करते देखा गया. किसी भी अप्रिय गतिविधि से बचने के लिए उद्योग भवन में प्रवेश करने वाले लोगों की भी पूरी तरह से जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की टीम भी इस धमकी के बाद काफी सख्ती बरत रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि, बाद में ये सभी धमकियां अफवाहें ही साबित हुई हैं. स्कूलों को मिली लगातार धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूल प्रशासन को भी अलर्ट किया था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा? J&K पहुंचकर अमित शाह ने खुद कर दिया खुलासा
