Bank Update: अगर आप 31 मई 2025 को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो जान लें यह जानकारी. कहीं हो न जाए कोई नुकसान. जानें अगले महीने कब हैं छुट्टियां.
Bank Update: महीने के आखिरी हफ्ते के अंत तक अक्सर लोग बैंक से जुड़े काम निपटाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि क्या उस दिन बैंक खुले हैं या नहीं? खासतौर पर जब शनिवार हो और यह स्पष्ट न हो कि वह पहला, दूसरा, तीसरा या पांचवां शनिवार है. अगर आप भी आज यानी 31 मई 2025 को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यहां जान ले की आज बैंक खुले हैं या नहीं.
क्या आज खुले है बैंक?
आज यानी 31 मई 2025 को मई महीने का पांचवां शनिवार है. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, देश में बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं. इसका मतलब है कि आज देशभर में बैंक की सभी शाखाएं खुली हैं और आप बेझिझक जाकर अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. इस दिन बैंकों में सभी सेवाएं सामान्य रूप से मिलेंगी, जैसे कैश जमा करना, चेक क्लियर कराना, अकाउंट संबंधित सवालों के जवाब लेना आदि.

कब-कब होती हैं बैंक की छुट्टियां?
बैंकों की छुट्टियों को लेकर आम लोगों में अकसर भ्रम बना रहता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक, भारत में हर रविवार को बैंक बंद होने के साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. इसके अलावा, नेशनल हॉलिडे (जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती) पर देशभर में बैंक बंद रहते हैं. साथ ही, राज्य स्तर की छुट्टियां भी होती हैं, जो हर राज्य में अलग-अलग होती हैं. इसलिए किसी विशेष दिन बैंक जाने से पहले स्थानीय ब्रांच से छुट्टियों की पुष्टि करना बेहतर होता है.
जून 2025 में बैंक कब बंद रहेंगे?
अगर आप जून महीने में कोई बैंकिंग काम करना चाहते हैं, तो इन तारीखों को जरूर ध्यान में रखें:
- 1 जून (रविवार): सभी बैंकों की छुट्टी
- 6 जून (शुक्रवार): ईद-उल-अजहा (केरल) में बैंक बंद
- 7 जून (शनिवार): ईद-उल-अजहा (बकरीद) – पूरे भारत में बैंक बंद
- 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा – ओडिशा और मणिपुर में नहीं खुलेंगे रहेंगे बैंक
- 30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बंद रहेंगे बैंक.
बता दें, इन तारीखों पर शाखाओं में कामकाज नहीं होगा, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
घर बैठे निपटाएं अपने जरूरी काम
अगर किसी दिन बैंक बंद हो, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज के डिजिटल युग में आप आसानी से घर बैठे अपने कई जरूरी काम ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे:
- इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स के जरिए बैलेंस चेक करना, पैसे भेजना, बिल भरना आदि काम हो सकते हैं.
- UPI और NEFT जैसी सेवाएं भी 24×7 उपलब्ध हैं.
- एटीएम सेवाएं सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे चालू रहती हैं – कैश जमा और निकासी दोनों के लिए
यह भी पढ़ें: एक गलती और छिन सकती है आपकी सरकारी पेंशन, जान लें सरकार के ये नए नियम, PSU कर्मचारियों को बड़ा…
