Home राज्यDelhi दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे, मुख्यमंत्री बोलीं- जनता का विश्वास ही हमारी ताकत

दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे, मुख्यमंत्री बोलीं- जनता का विश्वास ही हमारी ताकत

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi CM Rekha Gupta 100 days policy push integrity governance

Delhi News : सीएम रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ‘100 दिन सेवा के’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली की जनता से कोई झूठा वादा नहीं किया है.

Delhi News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ‘100 दिन सेवा के’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ईमानदार शासन, जन कल्याण और संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है. इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर नागरिक उपेक्षा का आरोप लगाया. इसी बीच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए रेखा गुप्ता ने इस बात जोर दिया कि उनके प्रशासन ने झूठे वादे करने के बजाय नीतियों पर काम किया.

हम जनता से झूठे वादे नहीं करते : CM

रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के लिए नीतियां बनाने और दिल्ली के बेहतरी के लिए काम करने में 100 दिन बिताए हैं और हमारी सरकार किसी भी स्तर पर झूठे वादे नहीं करती है. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले जो जनता से वादे किए थे उसके लिए एक के बाद एक कदम उठाए जाए रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम यमुना की सफाई और कूड़े के ढेरों को हटाने जैसे मुद्दों पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने प्राइवेट स्कूलों की फीस को रेगुलेट करने के लिए अध्यादेश लाने की योजना के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए शिक्षा सुलभ औ निष्पक्ष होनी चाहिए. साथ ही हम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि किसी भी माता-पिता पर बच्चों की पढ़ाई का बोझ न पड़े.

10 लाख रुपये का मिला स्वास्थ्य बीमा

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वयं वंदना योजना को सफल बताया, जो कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है. सीएम ने कहा कि अभी तक इस योजना के तहत लगभग 1.5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इसके अलावा सीएम रेखा ने पिछली AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों लोग बदलाव की उम्मीद में आंदोलन में शामिल हुए. लेकिन जिन लोगों ने दावा किया था कि वह सत्ता के भूखे नहीं हैं वह इस पदों पर विराजमान रहे. बता दें कि 27 साल बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है, फरवरी 2025 के चुनाव में BJP 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीतने में कामयाब हुई थी.

यह भी पढ़ें- Covid-19: दिल्ली में पहली मौत, BHU में नर्सिंग ऑफिसर संक्रमित, कर्नाटक में सर्कुलर जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?