Home Top News रेलवे की ऐतिहासिक पहलः देश की पहली पार्सल ट्रेन 24 टन चेरी लेकर जम्मू-कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना

रेलवे की ऐतिहासिक पहलः देश की पहली पार्सल ट्रेन 24 टन चेरी लेकर जम्मू-कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CARGO TRAIN

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि पार्सल ट्रेन 30 घंटे के भीतर मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पहुंचेगी. कश्मीर के फल उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत किया है.

Jammu: 24 टन चेरी लेकर पहली पार्सल ट्रेन जम्मू-कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना हुई. 24 टन चेरी से भरी एक पार्सल ट्रेन शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना हुई. उत्तर रेलवे के जम्मू संभाग ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि पार्सल ट्रेन 30 घंटे के भीतर मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पहुंचेगी. कश्मीर के फल उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई कि बहुप्रतीक्षित कश्मीर रेल लिंक जल्द ही रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा, जिससे घाटी से देश भर के विभिन्न गंतव्यों तक सीधे खराब होने वाले फलों का परिवहन संभव हो सकेगा.

अब नहीं खराब होंगे फल

जम्मू कश्मीर के बागवानी विभाग के सिंघल ने कहा कि इस सफलता के बाद जम्मू संभाग को चेरी की लोडिंग के लिए दो और डिमांड मिली हैं, एक कटरा से और दूसरी जम्मू से, ताकि आने वाले दिनों में उत्पाद को विभिन्न गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया जा सके. यह पहल रेलवे और फल उत्पादकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी. जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. चेरी की लोडिंग की देखरेख करने कटरा पहुंचे न्यू कश्मीर फ्रूट एसोसिएशन श्रीनगर के सदस्य अली मोहम्मद ने कहा कि यह उत्तरी रेलवे की एक बहुत अच्छी पहल है क्योंकि इससे न केवल जल्दी खराब होने वाली उपज को अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय में कमी आएगी बल्कि परिवहन शुल्क में भी कमी आएगी.

फल उत्पादकों को राहत

उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर से ट्रकों में चेरी लाई और इसे पार्सल ट्रेन में लोड किया. ट्रेन शनिवार सुबह 10 बजे कटरा से रवाना हुई. उन्होंने कहा कि वे कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सीधी रेल सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि घाटी के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में फल लोड किए जा सकें, जिससे फल उत्पादकों को और राहत मिल सके.

पहले अमृतसर से होता था बुक

उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि वे जल्द से जल्द कश्मीर के लिए रेल सेवा का उद्घाटन करें क्योंकि ट्रैक लंबे समय से तैयार है. पहले हम अमृतसर से पार्सल ट्रेन बुक करते थे. यह पहली बार है जब हमने कटरा से माल बुक किया है और उम्मीद है कि वह दिन दूर नहीं जब हम घाटी के स्टेशनों से ही इसे बुक करेंगे. प्रधानमंत्री को इस महीने की शुरुआत में जम्मू के कटरा से श्रीनगर तक सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! सेमिनार छोड़कर मंत्रियों को भागना पड़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?