Raid 2 Box Office Collection Day 31: रेड 2 की 31 दिनों की यह सफर यह साबित करता है कि दर्शकों को जब दमदार स्क्रिप्ट, सशक्त अभिनय और मनोरंजन सब साथ मिलते हैं तो वे थिएटर तक खींचे चले आते हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले हफ्तों में यह फिल्म 175 करोड़ क्लब में कब शामिल होती है.
Raid 2 Box Office Collection Day 31: अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन की Raid 2 को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. रिलीज के 31वें दिन भी फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने अपने पांचवें शनिवार यानी 31वें दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन की Raid 2 को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. रिलीज के 31वें दिन भी फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने अपने पांचवें शनिवार यानी 31वें दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
अब तक की कुल कमाई
इस हालिया कलेक्शन के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 166.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. यह फिल्म पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और 2025 की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों की सूची में शुमार हो चुकी है.
शुरुआती हफ्तों का प्रदर्शन
फिल्म ने अपने पहले ही दिन 19.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी इसके बाद दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 18 करोड़ तो वहीं चौथे दिन की कमाई 22 करोड़, फिल्म ने पांचवें दिन 7.5 करोड़ कमाए, छठे दिन 7 करोड़ के बाद सातवें दिन 4.75 करोड़ और आठवें दिन 5.25 करोड़ कमा कर पहले हफ्ते में कुल 95.75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
आगे के हफ्तों में भी कायम रहा क्रेज
फिल्म का क्रेज हर हफ्ते नजर आया. रिपोर्ट्स के अनुसार अजय की फिल्म ने महीने के दूसरे हफ्ते 40.6 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं महीने के तीसरे हफ्ते में 20.5 करोड़ कमाए और चौथे हफ्ते में 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया. ये आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि फिल्म को लंबी अवधि तक दर्शकों की दिलचस्पी मिलती रही.
दमदार कास्ट और आइटम नंबर की चर्चा
-1746847263229.jpg)
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आए. फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और रजत कपूर जैसे मजबूत कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं. फिल्म में तमन्ना भाटिया द्वारा किया गया आइटम नंबर भी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा. उनके डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली.
2018 की रेड का दमदार सीक्वल
रेड 2, 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. रेड को दर्शकों और रिव्यु से बेहतरीन फीडबैक मिली थी, और अब रेड 2 भी उसी विरासत को आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है ये 4 एपिसोड वाली वेब सीरीज, इस वीकेंड OTT पर देखें; नहीं हटेगी आपकी नजर
