Home अपराध UP News: मैरिज हॉल में शादी करने पर दलितों की पिटाई, आपबीती सुनकर पसीज जाएगा दिल

UP News: मैरिज हॉल में शादी करने पर दलितों की पिटाई, आपबीती सुनकर पसीज जाएगा दिल

by Live Times
0 comment
उत्तर प्रदेश के बलिया में दलितों के शोषण का मामला सामने आया है. रसड़ा में दलितों को सिर्फ इसलिए पीट दिया गया क्योंकि वो मैरिज हॉल में फंक्शन के लिए जमा हुए थे.

उत्तर प्रदेश के बलिया में दलितों के शोषण का मामला सामने आया है. रसड़ा में दलितों को सिर्फ इसलिए पीट दिया गया क्योंकि वो मैरिज हॉल में फंक्शन के लिए जमा हुए थे.

Dalit Family Beaten in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एकबार फिर दलितों को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये मामला यूपी के बलिया जिले का है. पुलिस ने रविवार को बताया कि बलिया के रसड़ा में एक हॉल में शादी समारोह आयोजित करने पर कुछ लोगों ने दलित परिवार को लाठी डंडों से पीटा. ये घटना शुक्रवार, 30 मई 2025 की बताई जा रही है जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हुए.

FIR में क्या लिखा?

इस मामले में दलित परिवार की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि हमसे पूछा गया कि दलित कम्यूनिटी से होने की वजह से तुम हॉल में शादी कैसे कर सकते हो? हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़ित के भाई राघवेंद्र गौतम ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है. राघवेंद्र गौतम ने कहा, “20 लोगों का एक ग्रुप लाठी-डंडे लेकर रात करीब 10:30 बजे मैरिज हॉल में पहुंचा और उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस ग्रुप में अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल और अखिलेश नाम के शख्स शामिल थे. इन लोगों के साथ मल्लाह टोली इलाके के 15 से 20 अन्य लोग भी शामिल थे. मैरिज हॉल में घुसे इन लोगों ने पहले तो गालियां दीं और फिर जाति-आधारित टिप्पणियां करने लगे. इसके बाद इन लोगों ने हमला कर दिया. इन लोगों को आपत्ति यही थी कि दलित समुदाय से होने के नाते हम हॉल में मैरिज फंक्शन क्यों कर रहे हैं.”

कौन-कौन हुआ घायल?

हमले में गौतम के रिश्तेदार अजय कुमार और मनन कांत गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शिकायत के आधार पर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. रसड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी विपिन सिंह ने जानकारी दी कि उत्पात मचाने और हमला करने वाले लोगों को धर दबोचने के लिए पुलिस जांच में जुटी है. कहा गया कि जल्द ही इस मामले के सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. ये मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स तत्काल एक्शन की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कानून के मुताबिक सख्त सजा मिलनी चाहिए. कई यूजर्स सीएम योगी से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Crime: पत्नी ने किया करीब आने से इनकार तो पति ने लगा दी आग, रूह कंपा देगा ये मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?