Bottom Wear for Kurti: ये लेटेस्ट पलाजो और पैंट डिज़ाइन्स आपके ट्रेडिशनल वॉर्डरोब में फ्रेशनेस लाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. इन्हें अपनी पसंद और बॉडी टाइप के अनुसार सिलवाएं और पाएं एक नया, स्टाइलिश और कंफर्टेबल समर लुक.
Bottom Wear for Kurti: गर्मियों में कुर्ता पहनना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन जब बात आती है उस कुर्ते को स्टाइलिश और यूनिक लुक देने की, तो बॉटम वियर का सही चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है. पैंट, पलाजो, सिगरेट पैंट जैसे बॉटम वियर न सिर्फ आरामदायक होते हैं बल्कि ये आपके आउटफिट को एक नया ट्विस्ट भी देते हैं. अगर आप अपने पुराने कुर्तों को नया लुक देना चाहती हैं तो इन 6 लेटेस्ट डिजाइनों से इंस्पिरेशन लें और सिलवाएं ट्रेंडी बॉटम्स.
चौड़ी मोहरी के पलाजो

अगर आप शॉर्ट कुर्ती पहनने की सोच रही हैं तो चौड़ी मोहरी वाले पलाजो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. ये पारंपरिक लुक देने के साथ-साथ कुर्ती के सिंपल स्टाइल को भी खास बना देते हैं. शादी या किसी खास मौके पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
फ्लेयर वाले पलाजो

अगर आप स्ट्रेट फिट कुर्तियां पहनना चाहती हैं लेकिन बट एरिया को लेकर कॉन्शस रहती हैं, तो फ्लेयर वाले पलाज़ो चुनें. ये न सिर्फ कंफर्टेबल हैं बल्कि आपके फिगर को बैलेंस करते हुए एक फेस्टिव और ट्रेडिशनल लुक भी देते हैं.
एंकल लेंथ पलाजो

अगर आप ऑफिस या कॉलेज जा रही हैं और कुछ एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो एंकल लेंथ पलाज़ो परफेक्ट रहेंगे. ये बेहद कम्फर्टेबल होते हैं और फॉर्मल लुक के साथ-साथ कैजुअल डे आउट के लिए भी सूटेबल होते हैं.
स्ट्रेट पलाजो

अगर आपकी कुर्ती फ्रंट कट या ए-लाइन स्टाइल की है तो स्ट्रेट पलाजो इसे शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट करेंगे. ये सिंपल होते हुए भी क्लासी लुक देते हैं और आपको एक स्मार्ट अपीयरेंस मिलती है.
प्रिंटेड पलाजो

गर्मियों में प्रिंटेड कुर्तियों के साथ अगर आप मैचिंग या कंट्रास्ट प्रिंट वाले पलाजो पहनेंगी तो ये आपको एकदम ट्रेंडी लुक देंगे. फ्लोरल या बुटी प्रिंट्स चुनें और गर्मियों के लिए स्टाइल और कंफर्ट दोनों पाएं.
सिगरेट पैंट

कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए सिगरेट पैंट एक स्टाइल स्टेपल बन चुके हैं. ये A-लाइन या स्ट्रेट फिट कुर्तियों के साथ परफेक्ट बैठते हैं और आपको देते हैं एक शार्प और स्लीक लुक. फॉर्मल मीटिंग से लेकर कैजुअल ब्रंच तक इनका हर जगह जलवा है.
यह भी पढ़ें: Kurta Look: इस गर्मी अगर आप भी कुर्ते को एक ही तरह से स्टाइल करके हो चुकी हैं बोर, तो…
