मायानगरी मुंबई में एक पत्नी को जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़के हुए हैं.
Crime News: मुंबई के चेंबूर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ये मामला जिसने भी सुना वो हैरान हो गया और उसे अपने कानों पर यकीन ही नहीं हुआ. मुंबई के चेंबूर में एक पति ने अपनी पत्नी को जलाने की कोशिश की. यूं तो ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन ये मामला थोड़ा अलग है क्योंकि यहां पत्नी को जलाने की कोशिश इसलिए की गई क्योकि उसने अपने पति के साथ सेक्स करने से मना कर दिया था.
क्या है मामला?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार (31 मई, 2025) को मुंबई के चेंबूर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. 46 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी पर जबरन सेक्स करने का दबाव बनाया था लेकिन पत्नी ने मना कर दिया. आरसीएफ पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि दिनेश आव्हाड शुक्रवार दोपहर को अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसे काम के लिए देर हो रही है. पत्नी के मना करने के बाद पति इतना भड़क गया कि उसने अपनी पत्नी को जलाने और उसे गंभीर रूप से झुलसा देने की कोशिश की. शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.
फेंका जला हुआ काजग का टुकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बतौर डोमेस्टिक हेल्पर काम करती है. जब पति के दबाव बनाने के बावजूद उसने सेक्स करने से मना कर दिया तो उसकी पति से काफी बहस हुई. बहस के बाद ही महिला ने तुरंत मिट्टी के तेल की बोतल उठाई और खुद पर उसे छिड़क लिया, इसके बाद महिला माचिस जलाने की कोशिश करने लगी लेकिन उसे जला नहीं पाई. पति ने जब ये मंजर देखा तो वो उठकर किचन में गया और स्टोव की मदद से एक काजग का टुकड़ा जला लाया और उसे अपनी पत्नी के ऊपर फेंक दिया. इस घटना में महिला बुरी तरह जल गई और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल नगर निगम के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जिसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. बताया गया कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर इस मामले पर यूजर्स भड़के हुए हैं. यूजर्स मांग कर रहे हैं महिला के पति को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि वो दोबारा ऐसा अपराध न कर सके.
ये भी पढ़ें- ‘जब जुबान में जहर मौजूद होता है तो …’, एमजे अकबर का पाकिस्तान पर करारा वार
