Printed Lehenga: गर्मियों के मौसम में आप भी प्रिंटेड लहंगा पहनकर अपने प्री वेडिंग शूट या फंक्शन एंजॉय कर सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं.
1 June, 2025
Printed Lehenga: अगर आप भी किसी प्री वेडिंग फंक्शन में इनवाइटेड हैं या खुद दुल्हन बनने वाली हैं, तो आप सही जगह पर हैं. आज आपके लिए कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन के प्रिंटेड लहंगा लेकर आएं हैं जिन्हें आप प्री वेडिंग शूट से लेकर शादी के फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं. वैसे भी इस तरह के प्रिंटेड लहंगे इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस से लेकर आम लड़कियां भी अपने अपने वेडिंग कलेक्शन में प्रिंटेड लहंगों को शामिल कर रही हैं. ऐसे में आप क्यों पीछे रहें.

शिफॉन लहंगा
जान्हवी कपूर ने अपने प्रिंटेड शिफॉन लहंगे को साड़ी स्टाइल में पहना. दुपट्टे के बॉर्डर से मैच करता हुआ स्लीवलेस ब्लाउज एक्ट्रेस के लुक को खास बना रहा था.

कलरफुल लहंगा
अदिति राव हैदरी का ये लहंगा लुक भी प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आप भी एक्ट्रेस की तरह मैचिंग चोकर और रेड लिपस्टिक के साथ इस लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

पेस्टल कलर लहंगा
इस तरह के लाइटवेट और हल्के रंगों वाले लहंगे समर वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं. आप भी अदिति राव हैदरी की तरह अपने प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए इस तरह का लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर बार सबसे खूबसूरत दिखने के लिए सूट-साड़ी के साथ पहनें ऐसे गहने, लगेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा

आइवरी लहंगा
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का ये लुक आप खुद के संगीत या सगाई फंक्शन के लिए भी चुन सकती हैं. उन्होंने एक आइवरी लहंगे को कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है.

पीक कलर लहंगा
महिमा मकवाना का सिंपल और लाइटवेट प्रिंटेड लहंगा यंग लड़कियों के लिए परफेक्ट है. आप इस तरह का लुक किसी भी खास सहेली या रिश्तेदार की शादी में कैरी कर सकती हैं.

येलो एंड पिंक लहंगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पीले और गुलाबी रंग के प्रिंटेड लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने अपने लहंगे को प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. आप भी इस तरह का लुक ट्राई करके देखें.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं ये क्लासिक इयररिंग, पहनकर आप भी करेंगी अनुष्का-प्रियंका की तरह स्विंग
