Live Times पर सोमवार से शुक्रवार वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया एक शो ‘खबर ठोक के’ लेकर आ रहे है जिसमें देश-दुनिया की बड़ी खबरों का सटीक विश्लेषण किया जाएगा.
तीन जून… ये वो तारीख है जो इतिहास की परतों में दफन नहीं हुई. आखिर ये तारीख दफन हो भी कैसे सकती है, इसी दिन 1947 में लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के विभाजन की घोषणा की थी. तीन जून को ‘विभाजन की तारीख’ भी कहा जाता है. विभाजन शब्द यूं तो अपने आप में काफी दर्द लपेटे हुए है लेकिन जब बात झूठ और सच के बीच विभाजन की आती है तो इसके मायने बदल जाते हैं. डिजिटल होती दुनिया में हर गुजरते पल के साथ ही झूठी खबरें और अफवाहें भी सच की शक्ल अख्तियार करने की कोशिशें कर रही हैं. इस स्थिति में न्यूज चैनल Live Times ने सच और झूठी खबरों के बीच विभाजन करके आप तक संपूर्ण सत्य परोसने का बीड़ा उठा लिया है. इस कड़ी में हमारा साथ देंगे वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया. दीपक चौरसिया पत्रकारिता जगत का वो चेहरा हैं जो कई दशकों से सच के साथ खड़े होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
Live Times के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए दीपक चौरसिया तैयार हैं. मंगलवार, तीन जून 2025 रात आठ बजे से दीपक चौरसिया एक शो ‘खबर ठोक के’ लेकर आ रहे हैं. इस खास शो की टैगलाइन है- ‘सच्चाई की आग में झोंक के, खबर ठोक के.’ इस शो में देश की बड़ी खबरों का विश्लेषण किया जाएगा और उनकी तह तक जाया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के इस खास शो को लेकर उनके फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. दीपक चौरसिया पत्रकारिता जगत का बड़ा नाम हैं. इससे पहले वो कई मीडिया हाउसेस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अगर आप भी देश की बड़ी खबरों का सटीक और सत्य विश्लेषण देखना चाहते हैं तो इस शो को देखना ना भूलें. इस शो से आप खुद को अपडेट भी रख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- खबरों से झूठ का अंत करेंगे राणा यशवंत, Facts & Figures हर शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ Live Times पर
