Home Top News खबरों से झूठ का अंत करेंगे राणा यशवंत, Facts & Figures हर शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ Live Times पर

खबरों से झूठ का अंत करेंगे राणा यशवंत, Facts & Figures हर शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ Live Times पर

by Vikas Kumar
0 comment
लंबा समय कई मीडिया संस्थानों में बिताने के बाद अब वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत लाइव टाइम्स से जुड़ गए हैं. हर शनिवार रात 8:30 बजे वो Facts & Figures शो लेकर आ रहे हैं.

Facts & Figures: लंबे समय तक कई मीडिया संस्थानों में काम करने के बाद अब वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत लाइव टाइम्स से जुड़ चुके हैं. वो जल्द ही अपना नया शो Facts & Figures लेकर आ रहे हैं. आप भी जानें शो से जुड़ी बाकी डिटेल्स.

Facts & Figures: आज कल देश और दुनिया में क्या हो रहा है, ये जानने के लिए लोगों को अखबार पढ़ने की जरूरत नहीं है. खबरों के इस दौर में हर पल सूचनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं, भले ही माध्यम कोई भी क्यों न हो. तेजी से फैलती अफवाहें जहां व्यक्ति विशेष के लिए उपयोगी हैं तो इसके कई पहलू घातक भी हैं. घातक इसलिए क्योंकि कई बार आप तक ऐसी खबरें भी पहुंच जाती हैं जो झूठी या फिर किसी एजेंडा के आधार पर तैयार की गई होती हैं. पत्रकारिता की पहली शर्त यूं तो ‘सत्य’ है लेकिन जब अफवाहें हावी होने लगें तो स्थिति को बिगड़ते देर नहीं लगती. इतिहास की परतों को खंगालें तो पाएंगे कि जब-जब असत्य हावी हुआ है तब-तब लोगों ने इनका खात्मा करने की कोशिश की है. ऐसे में आपको गुमराह किए बिना लाइव टाइम्स ने जनता तक सच पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. इसी कड़ी में अब न्यूज चैनल लाइव टाइम्स के साथ वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत भी जुड़ गए हैं. लाइव टाइम्स के साथ जुड़कर राणा यशवंत दर्शकों तक संपूर्ण सत्य पहुंचाएंगे.

कौन सा शो ला रहे राणा यशवंत?

राणा यशवंत Facts & Figures शो में दिखाई देंगे. इस शो की टैगलाइन है- शोर की इस भगदड़ में, मतलब भर की खबर में…हमने सच के आगे सिर्फ आईना रखा है, नो ड्रामा नो बकवास सिर्फ Facts & Figures हर शनिवार. आपको बता दें कि राणा यशवंत का नया शो हर शनिवार रात 8:30 बजे लाइव टाइम्स पर प्रीमियर होगा. इसके अलावा टाइम्स के यूट्यूब और फेसबुक समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी आप इस शो को देख सकेंगे. डिजिटल युग में अगर आप भी तथ्यों के साथ खिलवाड़ करने वालों को देख देखकर थक चुके हैं तो, ये शो आपके लिए है. आपको बता दें कि राणा यशवंत पत्रकारिता जगत का अनुभवी चेहरा हैं और कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- देश की खबरों का सटीक विश्लेषण सिर्फ Live Times पर, देखिए रात 8 बजे दीपक चौरसिया के साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?