Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 3 जून 2025 से चालू हो गया है. पुराने टर्मिनल को बंद कर दिया गया है. नया टर्मिनल में कई सारी सुविधाएं दी गयी है, जिसमें 64 चेक-इन काउंटर, 16 एक्स-रे मशीनें और 1100 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है.
Patna Airport News: बिहार के पटना एयरपोर्ट को नया तौफा मिलने वाला है. राजधानी पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन आधिकारिक रूप से सोमवार और मंगलवार की बीच रात से यात्रियों के लिए चालू कर दिया गया. इसी के साथ पुराने टर्मिनल भवन को सोमवार रात 12 बजे से बंद कर दिया गया. नया टर्मिनल में नवीनतम उपकरणों और तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को किया था.
इंडिगो की पहली फ्लाइट से हुआ शुभारंभ
नए टर्मिनल से हवाई सेवा का शुभारंभ मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ जब बेंगलुरु से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट ने नई टर्मिनल बिल्डिंग पर लैंड किया. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर एक नए युग की शुरुआत हुई.
उच्च स्तरीय निरीक्षण के बाद संचालन
संचालन शुरू होने से पहले सोमवार की रात अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पटना के कमिश्नर चन्द्रशेखर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधा और संचालन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए.
नई टर्मिनल की विशेषताएं
नए टर्मिनल भवन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री अनुभव अधिक सुगम और आधुनिक हो. चेक-इन काउंटरों की संख्या 22 से बढ़ाकर 64 कर दी गई है, जिससे लंबी कतारों की परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा जांच के लिए 16 एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं. 11 विमानों की एक साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही बेसमेंट व मल्टीलेवल पार्किंग में 1100 वाहनों की पार्किंग क्षमता है, जिसे एलिवेटेड रोड से टर्मिनल से जोड़ा गया है. टर्मिनल का ग्राउंड फ्लोर आगमन के लिए और फर्स्ट फ्लोर प्रस्थान के लिए निर्धारित किया गया है.
पुराने टर्मिनल को किया जाएगा ध्वस्त
पुराने टर्मिनल भवन को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. उसकी जगह नई विमान पार्किंग सुविधा को और बेहतर की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में CISF की तैनाती बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति की गई है.
यात्रियों को अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
नए टर्मिनल भवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इससे यात्रियों को चेक-इन और सुरक्षा जांच में लगने वाले समय से राहत मिलेगी. एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी एयरलाइनों को संचालन की जानकारी दे दी है और संचालन पूरी तरह से नए टर्मिनल से ही किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल न केवल राजधानी को एक आधुनिक हवाई सुविधा से जोड़ता है, बल्कि यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में बड़ा बदलाव लाता है. नई टर्मिनल की शुरुआत से बिहार की विमानन सेवाओं में नई ऊर्जा आई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी के टॉर्चर पर कब लगेगा ब्रेक? घर से निकलने से पहले देखें IMD का ये प्रेडिक्शन
