Assam News: कांग्रेस ने असम यूनिट में बड़ा फेरबदल कर दिया है. राज्य में भुपेन कुमार बोरा की जगह कांग्रेस ने लोकसभा सांसद गौरव गोगोई को अध्यक्ष बना दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव गोगोई के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
Assam News: असम में कांग्रेस को पहले से ज्यादा मजबूत करने के लिए पार्टी ने नए विभिन्न स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी कड़ी में लोकसभा सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) को असम यूनिट का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. गौरव को भुपेन कुमार बोरा की जगह कमान दी गई है और असम में अगले साल चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस की रणनीति कितनी कामयाब होगी इसका फैसला इलेक्शन के रिजल्ट के बाद ही होगा. बता दें कि भुपेन के पास बीते तीन सालों से राज्य की कमान थी लेकिन अब कांग्रेस आलाकमान ने यह जिम्मेदारी गौरव को दे दी है. जब यह फैसला लिया जा रहा था कि किस व्यक्ति को नया अध्यक्ष बनाया जाए उस दौरान AICC महासचिव जितेंद्र सिंह और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे.
कामाख्या मंदिर में किए दर्शन
असम इकाई का पदभार संभालने से पहले गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गोगोई ने कहा कि हमारी पार्टी समानता और समावेशिता की अपनी विचारधारा से प्रेरित होगी. उन्होंने आगे कहा कि महत्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू से लेकर हितेश्वर सैकिया और तरुण गोगोई जैसे नेताओं की विचारधारा प्रेरित होकर हम विधानसभा चुनाव में जनता के बीच में जाएंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते जब केंद्रीय नेतृत्व ने गोगोई को राज्य इकाई नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. उस समय राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI से कथित संबंध को लेकर हमला कर रहे थे.
गोगोई के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई शनिवार को नई दिल्ली से अपने निर्वाचन क्षेत्र जोरहाट पहुंचे थे. उन्होंने शिवसागर से गुवाहाटी तक तीन दिवसीय जुलूस निकाला और सोमवार देर शाम शहर पहुंचे. रैली में तिताबोर, जोरहाट, नागांव, मोरीगांव और जगीरोड समेत विभिन्न स्थानों पर रुके, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोगोई का दिल खोलकर स्वागत किया और उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि गौरव गोगोई को प्रभावी रूप से असम की जिम्मेदारी दी जा रही है और तीन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा के कार्यों की प्रशंसा करती है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने यह भी तय किया है कि अगले विधानसभा का चुनाव गौरव गोगोई के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. साथ ही वह राज्य में मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: फिर सजा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की हुई शुरुआत; 5 जून को योगी भी होंगे शामिल
