Home राष्ट्रीय रिसेप्शन में तेजस्वी ने खान सर से पूछा ऐसा सवाल कि हर कोई रह गया हैरान, जवाब ने लूटी महफिल

रिसेप्शन में तेजस्वी ने खान सर से पूछा ऐसा सवाल कि हर कोई रह गया हैरान, जवाब ने लूटी महफिल

by Live Times
0 comment
Khan Sir Wedding Reception

Khan Sir Wedding Reception : मशहूर टीचर खान सर ने कुछ दिन पहले गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है जिसके बाद से उन्होंने दावत रखी थी जिसमें तमाम बड़े चेहरे पहुंचे थे.

Khan Sir Wedding Reception : सोशल मीडिया के मशहूर टीचर खान सर ने कुछ दिनों पहले गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. इसे लेकर लोगों को भनक तक नहीं लगी. इसकी जानकारी उन्होंने क्लास के दौरान दी थी. वहीं, शादी के बाद से कुछ दिनों के बाद उन्होंने दावत रखी जिसमें कई बड़े चेहरों ने शिकस्त लिया. इस दौरान एक बेहद ही खूबसूरत व्याख्या सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी खान सर को बधाई देने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने पूछा कि ब्याह कब था, पता नहीं चला. इसके जवाब में खान सर ने जो बोला वह बेहद खास था.

आपका मॉडल ही अपनाए हैं…

इस दौरान तेजस्वी यादव के सवाल का जवाब देते हुए खान सर ने कहा कि इंडिया पाकिस्तान के युद्ध में हमने भी एकदम आप ही का मॉडल अपनाया कि चुपचाप कर लेना है और फिर बताना है. शादी में बस परिवार के लोग थे. जैसे आप किए वैसे ही किए. हमें लगा कि कैसे करेंगे तो आप ही को कॉपी कर लिए.

यह भी पढ़ें: IPL Final 2025 : आज खेला जाएगा IPL का फाइनल मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

उस दौरान दोनों की बातचीत को वहां पर खड़े लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. फिर क्या था वीडियो सोशल मीडिया पर आई धड़ल्ले से वायरल हो गई.

कई बड़े सितारे हुए शामिल

आपको बता दें कि पटना के एक लग्जरी रिजॉर्ट में रिसेप्शन की पार्टी रखी थी. इस अवसर पर बिहार की राजनीति के कई दिग्गज शामिल हुए थे. खान सर ने जब से अपनी क्लास में अपनी शादी का एलान किया तब से लेकर उनके स्टूडेंट्स और फैन्स हर कोई उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहते थे. खान सर की इस पार्टी में बिहार के राज्यपाल, डिप्टी सीएम, शिक्षा मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय मंत्री समेत कई बड़े हस्तियां शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: फिर सजा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की हुई शुरुआत; 5 जून को योगी भी होंगे शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?