Home Latest News & Updates यूपी पुलिस में दरोगा बनने का सपना होगा साकार, योगी सरकार ने किया भर्ती में आयु सीमा में छूट का एलान

यूपी पुलिस में दरोगा बनने का सपना होगा साकार, योगी सरकार ने किया भर्ती में आयु सीमा में छूट का एलान

by Rishi
0 comment
Yogi Government Announces Age Limit Relaxation for Uttar Pradesh Sub-Inspector Recruitment

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा में शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

UP Police Recruitment: यूपी में दरोगा भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार की तरफ से यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस व समकक्ष के कुल मिलाकर 4,534 पदों पर भर्ती में आयु सीमा में छूट देने का बड़ा निर्णय किया गया है. जानकारी के अनुसार सरकार ने आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है. ये छूट सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है. इसको लेकर सरकार की तरफ से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही ये भी लिखा हुआ है कि इसको भविष्य में होने वाले किसी अन्य प्रकरण के लिए दृष्टांत नहीं माना जाएगा.

3 साल की राहत दी गई

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा में शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके अनुसार, विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. यह छूट सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए लागू होगी और इसमें 3 साल की राहत दी गई है. यह फैसला चयन वर्ष 2020-2021 से 2024-2025 तक के लिए मान्य है.

4543 रिक्तियां पर होनी है भर्ती

आदेश में बताया गया कि इस दौरान उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) और समान स्तर के पदों पर कुल 4543 रिक्तियां उत्पन्न हुई हैं. इन रिक्तियों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा. सामान्यतः इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा होती है, लेकिन सरकार ने अपवाद के तौर पर एक बार के लिए सभी अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट देने का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि जो उम्मीदवार पहले आयु सीमा के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे, वे अब इस छूट का लाभ लेकर आवेदन कर सकेंगे.

यह कदम उन अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है जो कोविड-19 महामारी या अन्य कारणों से पहले भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाए. सरकार का उद्देश्य रिक्त पदों को जल्दी भरना और योग्य उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करना है. यह शिथिलीकरण केवल इस विशेष भर्ती के लिए है और भविष्य में इसे लागू नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें..UP: घर से निकले 100 सांप और 52 को… मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप, फिल्मी नहीं है ये कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?