Home Latest News & Updates ट्रंप के बिल पर एलन मस्क आग बबूला, ‘KILL THE BILL’ के लगाए नारे, समर्थकों से की अपील

ट्रंप के बिल पर एलन मस्क आग बबूला, ‘KILL THE BILL’ के लगाए नारे, समर्थकों से की अपील

by Live Times
0 comment
Elon Musk Launches 'Kill the Bill' Campaign Against Donald Trump

Kill the Bill: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश किया टैक्स और खर्च से जुड़े ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर जमकर निशाना साधा है.

Kill the Bill : जब से टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़ा है तब से वह उनके और सरकार की ओर से लिए गए फैसलों के प्रति आक्रमक रुख अपना रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप सरकार की ओर से पेश किया गया टैक्स और खर्च से जुड़ा ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर मस्क ने हमला बोला है. उन्होंने इस बिल को ‘अमेरिका को दिवालिया करने वाला’ बताया है. इसके साथ ही अपने 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स से अपील की है कि वे सांसदों को फोन करके कहें कि ‘Kill the Bill.

सोशल मीडिया पर किया बिल का विरोध

इस बिल का विरोध करने के लिए एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कि अपने सीनेटर और सांसद को फोन करें. अमेरिका को दिवालिया करना ठीक नहीं है. किल द बिल. हरअसल मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस बिल को, बजट घाटा बढ़ाने वाला और आर्थिक अनुशासन को धोखा देने वाला बताया है.

DOGE को कहा अलविदा

गौरतलब है कि एलन मस्क DOGE के चीफ रह चुके हैं, हालांकि अब इस विभाग को खत्म कर दिया गया है. हालांकि, मस्क अब अपनी पूरी ताकत इस बिल का विरोध करने में जुटे हैं. ऐसे में उन्होंने इस बिल को अमेरिका को तबाह करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि बस बहुत हो गया है. मस्क ने दावा किया है कि इस बिल की वजह से अमेरिका करीब 5 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज में आ जाएगा. इससे देश बड़े घाटे में जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के करीबी इसाकमैन का नाम वापस लिया, जल्द होगा NASA के नए चीफ का एलान

नेताओं की प्रतिक्रिया

वहीं, इस दौरान कांग्रेस के कुछ बड़े रिपब्लिकन नेताओं ने एलन मस्क की ओर से की गई आलोचना को खारिज कर दिया है. इस दौरान व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि मस्क का बयान गुस्सा दिलाने वाला है.

टेस्ला पर दिखेगा असर

बताया जा रहा है कि ये बिल कुछ ऐसी सब्सिडी को खत्म करने की बात करता है जिसका फायदा एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलता है. इस कड़ी में मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस बिल को घपला और घिनौना करार दिया है.

यह भी पढ़ें: 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने दी जानकारी; कई विधेयक हो सकते हैं पेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?