Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने NASA के प्रमुख बनने के लिए जेरेड इसाकमैन के नामांकन को वापस ले लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही उम्मीदवार चुनेंगे.
Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने NASA के प्रमुख बनने के लिए जेरेड इसाकमैन के नामांकन को वापस ले लिया है. बता दें कि टेक अरबपति जैरेड इसाकमैन अब NASA के प्रमुख पद के लिए अब नहीं खड़े होंगे. हालांकि, उन्होंने नामांकन वापस लेने के पीछे कोई वजह अभी तक नहीं बताई है.
राष्ट्रपति जल्द करेंगे नए नाम का एलान

आपको बता दें कि इस बीच व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिज ह्यूस्टन ने कहा कि NASA का अगला नेता ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति के साथ पूरी तरह मेल खाता हो. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही इसके लिए नए उम्मीदवार का एलान करेंगे. आपको बता दें कि इसाकमैन को दिसंबर में राष्ट्रपति ट्रंप की ओेर से NASA के प्रमुख के लिए नामांकित किया गया था,लेकिन उनके नाम को वापस ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: India In UNSC : UNSC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, खोली पोल; की हमले की निंदा
रिपोर्ट में खुलासा
सूत्रों की मानें तो व्हाइट हाउस इसाकमैन के नामांकन को वापस लेने की योजना बना रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इसाकमैन के समर्थकों के बीच यह डर बना हुआ था कि एलन मस्क के प्रशासन से बाहर जाने के बाद उनका नामांकन खतरे में है. इस खबर के बाद से ऐसा दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क, इसाकमैन का नाम हटाए जाने से निराश हैं और इसे राजनीति से युक्त मानते हैं. इसके लिए मस्क ने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा कि ऐसा सक्षम और नेकदिल व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार ने दी एलन मस्क को विदाई, DOGE को कहा अलविदा; क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
