Suit Back Neck Designs: आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन की कुर्ती और सूट लेकर आए हैं. आप इन्हें देखकर नेकलाइन के लिए आइडिया ले सकती हैं.
6 June, 2025
Suit Back Neck Designs: नया सूट सिलवाने या खरीदने से पहले आप भी नए नेक डिजाइन पर नजर डाल लें. वैसे भी अपनी पसंद और फिटिंग के सूट की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में आज आपके लिए लेटेस्ट और फैंसी स्टाइल के कुछ कुर्ते लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आप भी नेक डिजाइन का आइडिया ले सकती है. हमें यकीन है कि इस तरह के सूट डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे.

डोरी स्टाइल
अगर आप सूट में स्टाइलिश और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो कुर्ती के बैक गले में इस तरह का डोरी डिजाइन बनवाना ना भूलें. ये आपके सूट लुक को परफेक्ट बना देगा.

हॉर्ट शेप
कुर्ती के बैक गले में इस तरह का हॉर्ट शेप डिजाइन भी बनवा सकती हैं. ऐसा डिजाइन आप शिफॉन और जॉर्जट फैब्रिक के अलावा कॉटन कुर्ती में भी बनवा सकती हैं.

ड्रॉप डिजाइन
आप अपने हैवी पार्टी वियर सूट में इस तरह का गला भी डिजाइन करवा सकती हैं. वैसे भी ड्राप डिजाइन वाला बैक नेक सूट में बहुत ही अच्छा और स्टाइलिश लगता है.
यह भी पढ़ेंः Wamiqa Gabbi जैसे ब्लाउज पहनकर लगेंगी कमाल, देखते ही लोग कहेंगे देवी जी भूल चूक माफ!

डिजाइनर नेक
आपको कुर्ती या सूट में इस तरह के बैक नेक डिजाइन कम ही देखने को मिलेंगे. ऐसे डिजाइन सिर्फ महंगे ब्रान्ड्स में ही मिलते हैं. हालांकि, आप टेलर से कहकर ऐसी कुर्ती तैयार करवा सकती हैं.

बैक वी नेक
कुर्ते के बैक में इस तरह का वी नेक भी लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी अपनी लाइट कलर की कुर्ती में इस तरह का नेक डिजाइन बनवा सकती हैं.

बैक बटन
अगर आपको कुर्ती या सूट में एलिगेंट लुक चाहिए तो फिर बैक नेक में इस तरह का बटन पैटर्न बनवा लें. इस तरह के सूट पहनने के बाद आप भी बहुत प्यारी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः बन्नो के साथ उसकी सहेलियां भी लगाएं ऐसे सिंपल मेहंदी डिजाइन, लहंगे से ज्यादा होगी हाथों की खूबसूरती की बात
