Home Top News राजनीति की पिच पर फिर राहुल गांधी ने किया ‘मैच फिक्सिंग’ का जिक्र तो भड़क गए जेपी नड्डा

राजनीति की पिच पर फिर राहुल गांधी ने किया ‘मैच फिक्सिंग’ का जिक्र तो भड़क गए जेपी नड्डा

by Vikas Kumar
0 comment
Rahul Gandhi Vs JP Nadda

राहुल गांधी ने बिहार चुनाव का जिक्र कर बीजेपी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया है. राहुल गांधी के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है.

Rahul Gandhi: हर गुजरते दिन के साथ राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे को घेर रहे हैं. इस कड़ी में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंग्लिश न्यूजपेपर इंडियन एक्सप्रेस के एक लेख में आरोप लगाया कि यह चुनाव “मैच फिक्सिंग” अगली बार बिहार चुनाव और “जहां भी भाजपा हार रही है” में होगी. राहुल गांधी का आरोप बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नागवार गुजरा और उन्होंने राहुल को आड़े हाथों लिया.

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया?

राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव “लोकतंत्र में धांधली करने का खाका” है, जिस पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता पर लगातार चुनाव हारने के बाद अपनी हताशा में “साजिशें रचने” का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस के अपने आर्टिकल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. इस पोस्ट के कैप्शन में राहुल ने कहा, “मेरा लेख दिखाता है कि यह कैसे हुआ, चरण दर चरण… चरण 1: चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए पैनल में धांधली. चरण 2: मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जोड़ें चरण 3: मतदान प्रतिशत बढ़ाएं. चरण 4: फर्जी मतदान को ठीक उसी जगह करें जहां भाजपा को जीतना है. चरण 5: सबूत छिपाएं.”

जेपी नड्डा ने किया पलटवार

जेपी नड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “राहुल गांधी का नया लेख फर्जी कहानियां गढ़ने का एक खाका है, जो लगातार चुनाव हारने की उनकी उदासी और हताशा को दर्शाता है. पढ़िए कैसे राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बारे में झूठ बोला: यहां बताया गया है कि वह इसे कैसे करते हैं, चरण दर चरण. चरण 1: कांग्रेस पार्टी अपनी हरकतों के कारण चुनाव दर चुनाव हार जाती है. चरण 2: आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, वह विचित्र षड्यंत्र रचते हैं और धांधली का रोना रोते हैं. चरण 3: सभी तथ्यों और आंकड़ों को नजरअंदाज करते हैं. चरण 4: शून्य सबूत के साथ संस्थानों को बदनाम करते हैं. चरण 5: तथ्यों की बजाय सुर्खियों की उम्मीद करते हैं. बार-बार उजागर होने के बावजूद, वह बेशर्मी से झूठ फैलाते रहते हैं और, वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बिहार में उनकी हार निश्चित है.” नड्डा ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को नाटक की जरूरत नहीं है, उसे सच्चाई की जरूरत है.

राहुल ने किसे बताया जहर?

राहुल गांधी ने कहा, “फिक्स चुनाव किसी भी लोकतंत्र के लिए जहर है, और जो पक्ष धोखा देता है वह खेल जीत सकता है, लेकिन यह संस्थानों को नुकसान पहुंचाता है और जनता के विश्वास को नष्ट करता है.” अपने लेख में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदान के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए हैं. राहुल ने कहा, “चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 8.98 करोड़ थी, जो पांच साल बाद मई 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बढ़कर 9.29 करोड़ हो गई. महज पांच महीने बाद, नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों तक, यह संख्या बढ़कर 9.70 करोड़ हो गई. पांच साल में 31 लाख की गिरावट, फिर सिर्फ पांच महीने में 41 लाख की छलांग.” बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार की जमीनी स्तर पर होगी पड़ताल, पटना में Live Times के Conclave में जुड़ेंगे दिग्गज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?