Shilpa Shetty Saree Designs: शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर आपके लिए उनके खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
8 June, 2025
Shilpa Shetty Saree Designs: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी 50 साल की हो चुकी हैं. इस खास मौके पर आपके लिए उनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. शिल्पा जैसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स आपकी अलमारी की भी शोभा बढ़ा सकते हैं. ऐसे में एक नज़र शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की साड़ियों पर डाल लें.

कॉन्सेप्ट साड़ी
साड़ी ड्रेपिंग की झंझट से बचने के लिए आज कल ज्यादातर महिलाएं कॉन्सेप्ट साड़ियों का सहारा ले रही हैं. यहां शिल्पा शेट्टी ने भी ब्लैक कलर की कॉन्सेप्ट साड़ी को कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पहना.

प्री ड्रेप्ड साड़ी
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा व्हाइट कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग ऑफ ब्लाउज, पर्ल चोकर हार और मिनिमल जूलरी के साथ इस लुक को स्टाइल किया.

ऑफ व्हाइट साड़ी
शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्लेन और सिंपल ऑफ व्हाइट शिफॉन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए पर्ल ब्लाउज का सहारा लिया. कोल्ड शोल्डर पर्ल ब्लाउज आपके साड़ी लुक को भी खास बना सकता है.
यह भी पढ़ेंः ईद के जश्न में आप भी पहने सोनम बाजवा जैसे कपड़े, पार्टी में लगेंगी सबसे हटके

कलरफुल साड़ी
आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जैसी कलरफुल साड़ी अच्छी रहेगी. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, हैवी चोकर हार और लाइट मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया था.

व्हाइट साड़ी
व्हाइट साड़ी में शिल्पा का किलर अंदाज देखने लायक था. उन्होंने मैचिंग कलर के हाईनेक ब्लाउज के साथ इस डिजाइनर साड़ी को स्टाइल किया.

शरारा साड़ी
अगर आप नॉर्मल साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो शिल्पा शेट्टी की तरह शरारा साड़ी चुनें. उन्होंने इस आउटफिट को खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः घेरदार अनारकली सूट पहनकर गर्मियों में लगेंगी अप्सरा, फंक्शन में छा जाएगा आपका शाही अंदाज़
