Pakistan: भारत की वॉटर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगभग बेदम हो गया है, पाक की लाइफलाइन कही जाने वाली नदियों में सूखा पड़ गया है. पाकिस्तान में मंगला और तरबेला जैसे महत्वपूर्ण बांध सूख गए हैं.
Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच लगातार टेंशन का माहौल है. भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके खिलाफ कई एक्शन लिए, जिनमें एक एक्शन था उसमें सिंधु जल समझौते को अनिश्चितकाल के लिए रोकने का ऐलान किया था. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से खूब बयानबाजी भी हुई. लेकिन अब पाकिस्तान का गला सूखने लगा है. पाकिस्तान के बांध बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए हैं. पाकिस्तान की खराब हालत के लिए पाकिस्तान की सेना और उनके आतंकी सरपरस्त खुद हैं.
भारत की वॉटर स्ट्राइक से पाक बेदम
भारत की वॉटर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगभग बेदम हो गया है, पाक की लाइफलाइन कही जाने वाली नदियों में सूखा पड़ गया है. पाकिस्तान में मंगला और तरबेला जैसे महत्वपूर्ण बांध सूख गए हैं. पाकिस्तान के किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी ही उपलब्ध नहीं है. खरीफ की फसलों की बुआई रुकने का खतरा भी पाकिस्तान में मंडरा रहा है.
जल संग्रहण आधे से भी कम हुआ
गौर करने वाली बात है कि चिनाब नदी में भारत से जाने वाले पानी का प्रवाह घट रहा है. पाकिस्तान की सिंधु नदी प्रणाली इस कमी के बाद बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस तरह के हालात पैदा हो गए हैं कि मंगला और तरबेला डैम में जल संग्रहण आधे से भी कम मात्रा पर पहुंच गया है. जहां खैबर पख्तूनख्वा तबरेला बांध का जलस्तर 1,465 मीटर है, वहीं सिंधु नदी पर ही पाकिस्तान के पंजाब जिले में ये जलस्तर चश्मा बांध पर 644 मीटर बचा है. वहीं बात करें पाकिस्तान के मीरपुर में झेलम नदीं पर बने मंगला बांध की तो यहां वॉटर लेवल 1,163 मीटर तक ही बचा है.
ये भी पढ़ें..Protest : बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास पर हमला, विजिटर के लिए कार्यालय बंद
