IND vs ENG Test Cricket : भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट वाली सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसके पहले पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है.
IND vs ENG Test Cricket : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के 20 जून से शुरू होनी वाली है. इस बार टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना मुकाबले में उतरने वाली है. इसके पहले पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को तब एहसास होता है कि वो कितना बड़ा प्लेयर था, जब आप चले जाते हो. मुझे इस बात का दुख है कि वह चले गए.
क्या बोले रवि शास्त्री?
बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि लोगों को तब एहसास होता है कि वो कितना बड़ा प्लेयर था, जब आप चले जाते हो. मुझे दुख है कि विराट कोहली चले गए हैं. जिस तरह वो गए है मेरे मुताबिक इसे और अच्छे से हैंडल किया जा सकता था. ज्यादा बातचीत होनी चाहिए थे. अगर मेरा कोई रोल इसमें होता तो ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद मैं उन्हें कप्तान बना देता.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, शामिल होंगे कई दिग्गज; 18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी
हफ्ते में 2 सबसे अहम संन्यास
वैसो तो इंडियन टीम में संन्यास का सिलसिला तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही शुरू हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. वहीं, अश्विन ने भी सीराज के बीच में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी. वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास ने फैन्स को बेहद दुख पहुंचाया है.
टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईस्वरन, करुण नायर, नीतिश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: India Schedule: इंडियन टीम के शेड्यूल में BCCI ने किया बदलाव, मुकाबले का बदला वैन्यू; जानें डिटेल
