Fashionable Neckline Designs: सूट के गले का अच्छा डिजाइन हो तो पूरा लुक बढ़िया बन सकता है. ऐसे में आप भी एक बार सूट के गले के इन प्रंट और बैक डिजाइन पर नजर डाल लें.
12 June, 2025
Fashionable Neckline Designs: आज भी बहुत सी महिलाएं रेडीमेड की बजाय सिलवाकर सूट पहनना पसंद करती हैं. वैसे भी मनपसंद फिटिंग और डिजाइन के सूट पहनना का मजा कुछ और ही है. यही वजह है कि आज भी टेलर और बुटीक वालों का बिजनेस खूब चलता है. ऐसे में आज हम आपके लिए सूट के बैक और फ्रंट गले के सुंदर से डिजाइन लेकर आए हैं. अगर आप भी सूट सिलवाने की सोच रही हैं तो पहले ये लेटेस्ट नेक डिजाइन देख लें.

वी नेक डिजाइन
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप अपने कुर्ते में वी नेक बनवा सकती हैं. गर्मियों में इस तरह की कुर्ती आपको काफी कंफर्टेबल रखेंगी.

चाइनीज कॉलर नेक
आजकल चाइनीज कॉलर नेक डिजाइन भी काफी ट्रेंड में रहते हैं. कॉटन कुर्तियों में इस तरह के कॉलर काफी अच्छे लगते हैं. आप भी इस तरह का सूट जरूर सिलवाएं.

बो डिजाइन
सूट के फ्रंट और बैक गले पर आप इस तरह का डिजाइन भी बनवा सकती हैं. फ्रंट गले पर स्वीटहॉर्ट नेक और बैक पर बो डिजाइन आपके सूट को डिजाइनर लुक देगा.

यह भी पढ़ेंः दुल्हन भी आपके सामन पड़ जाएगी फीकी, जब पहनेंगी आमना शरीफ जैसे डिजाइनर लहंगे
बटन डिजाइन
कुर्ते के फ्रंट नेक पर आप सिंपल बटन लगवाकर सूट लुक को और खूबसूरत बना सकती हैं. कॉटन से लेकर जॉर्जट सूट में भी इस तरह के बटन काफी अच्छे लगते हैं.

हॉफ सर्कल डिजाइन
कुर्ते के गले में आप इस तरह का हॉफ सर्कल नेक पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं. आप बैक गले को बंद और सामने इस तरह का डिजाइन बनवाएं.

पान डिजाइन
आप अपने सूट को डिजाइनर लुक देने के लिए फ्रंट गले पर पान के पत्ते वाला पैटर्न भी बनवा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आसानी से टेलर बनाकर दे देगा.

बैक कट
आप अपनी सिंपल कॉटन कुर्तियों को स्टाइलिश बनाने के लिए नेक डिजाइन पर फोकस कर सकती हैं. बैक पर इस तरह का कट और फ्रंट नेक को राउंड शेप में डिजाइन करवा सकती हैं.

डोरी डिजाइन
ब्लाउज के साथ साथ कुर्ती के बैक नेक पर भी डोरी लगवाने का खूब ट्रेंड है. आप भी जब अगली बार सूट सिलवाने जाएं तो ये डोरी स्टाइल जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः गुलाबी रंग के सूट पहनकर लगोगी बिल्कुल गुलाबो, एक कुर्ता सेट खरीदकर कहोगी और दिला दो
