Pink Colour Cotton Kurta Sets: गुलाबी रंग ज्यादातर लड़कियों को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि आज आपके लिए पिंक कलर के सूटों का कलेक्शन लाए हैं.
12 June, 2025
Pink Colour Cotton Kurta Sets: लड़कियों का सबसे पसंदीदा रंग होता है गुलाबी. यही वजह है गुलाबी रंग के कपड़ों की लड़कियों में खूब डिमांड रहती है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ शानदार गुलाबी सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसे सूट बनकर आप हर महफिल की शान बन जाएंगी. इतना ही नहीं सारे रिश्तेदार आपसे स्टाइलिंग टिप्स भी लेंगे.

बांधनी सूट
पूजा हेगड़ ने गुलाबी रंग का बांधनी सूट सेट पहना था. ऐसा सूट फेस्टिव सीजन के लिए बढ़िया माना जाता है. आप भी पूजा की तरह व्हाइट बॉटम के साथ इस कुर्ता सेट को पहन सकती हैं.

गुलाबी कुर्ता जैकेट सेट
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रॉयल लुक ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक गुलाबी जैकेट सूट सेट पहना. एंटीक जूलरी और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने क्लासी लुक को पूरा किया.

अनारकली सेट
परिणीति चोपड़ा का ये गुलाबी अनारकली सूट किसी भी पार्टी के लिए यूज हो सकता है. एक्ट्रेस ने अपने सूट को लहरिया दुपट्टे के साथ पेयर किया. आप इसे प्लेन पिंक दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की पार्टी में पहने हल्की-फुल्की सुंदर साड़ियां, देखते ही रूप के दीवाने हो जाएंगे सैयां

लॉन्ग अनारकली
एक्ट्रेस हिना खान ने भी गुलाबी रंग का लॉन्ग अनारकली सूट पहनकर पिंक कलर के लिए अपना प्यार जाहिर किया. परफेक्ट मेकअप, खूबसूरत इयररिंग और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

बनारसी सिल्क सूट
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी गुलाबी रंग का बनारसी सिल्क सूट पहनकर लोगों का दिल जीता. उन्होंने टिश्यू दुपट्टे के साथ इस कुर्ता सेट को पेयर किया. मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक स्टाइल किया.

प्लाजो सेट
रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी का ये क्यूट सूट लुक बहुत ही कमाल लग रही हैं. राशा ने डार्क पिंक कलर के शॉर्ट कुर्ते को मैचिंग सिगरेट पैंट के साथ पेयर किया. परफेक्ट मेकअप ने राशा का लुक और खास बनाया.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन भी आपके सामन पड़ जाएगी फीकी, जब पहनेंगी आमना शरीफ जैसे डिजाइनर लहंगे
