Home Lifestyle गुलाबी रंग के सूट पहनकर लगोगी बिल्कुल गुलाबो, एक कुर्ता सेट खरीदकर कहोगी और दिला दो

गुलाबी रंग के सूट पहनकर लगोगी बिल्कुल गुलाबो, एक कुर्ता सेट खरीदकर कहोगी और दिला दो

by Preeti Pal
0 comment
गुलाबी रंग के सूट पहनकर लगोगी बिल्कुल गुलाबो, एक कुर्ता सेट खरीदकर बोलोगी और दिला दो

Pink Colour Cotton Kurta Sets: गुलाबी रंग ज्यादातर लड़कियों को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि आज आपके लिए पिंक कलर के सूटों का कलेक्शन लाए हैं.

12 June, 2025

Pink Colour Cotton Kurta Sets: लड़कियों का सबसे पसंदीदा रंग होता है गुलाबी. यही वजह है गुलाबी रंग के कपड़ों की लड़कियों में खूब डिमांड रहती है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ शानदार गुलाबी सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसे सूट बनकर आप हर महफिल की शान बन जाएंगी. इतना ही नहीं सारे रिश्तेदार आपसे स्टाइलिंग टिप्स भी लेंगे.

Pooja Hegde in bandhani suit

बांधनी सूट

पूजा हेगड़ ने गुलाबी रंग का बांधनी सूट सेट पहना था. ऐसा सूट फेस्टिव सीजन के लिए बढ़िया माना जाता है. आप भी पूजा की तरह व्हाइट बॉटम के साथ इस कुर्ता सेट को पहन सकती हैं.

Shilpa Shetty in pink kurta jacket set

गुलाबी कुर्ता जैकेट सेट

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रॉयल लुक ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक गुलाबी जैकेट सूट सेट पहना. एंटीक जूलरी और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने क्लासी लुक को पूरा किया.

Parineeti Chopra in Anarkali set

अनारकली सेट

परिणीति चोपड़ा का ये गुलाबी अनारकली सूट किसी भी पार्टी के लिए यूज हो सकता है. एक्ट्रेस ने अपने सूट को लहरिया दुपट्टे के साथ पेयर किया. आप इसे प्लेन पिंक दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों की पार्टी में पहने हल्की-फुल्की सुंदर साड़ियां, देखते ही रूप के दीवाने हो जाएंगे सैयां

Long anarkali pink suit

लॉन्ग अनारकली

एक्ट्रेस हिना खान ने भी गुलाबी रंग का लॉन्ग अनारकली सूट पहनकर पिंक कलर के लिए अपना प्यार जाहिर किया. परफेक्ट मेकअप, खूबसूरत इयररिंग और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

Banarasi silk suit with dupatta

बनारसी सिल्क सूट

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी गुलाबी रंग का बनारसी सिल्क सूट पहनकर लोगों का दिल जीता. उन्होंने टिश्यू दुपट्टे के साथ इस कुर्ता सेट को पेयर किया. मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक स्टाइल किया.

Kurta palazzo set with dupatta

प्लाजो सेट

रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी का ये क्यूट सूट लुक बहुत ही कमाल लग रही हैं. राशा ने डार्क पिंक कलर के शॉर्ट कुर्ते को मैचिंग सिगरेट पैंट के साथ पेयर किया. परफेक्ट मेकअप ने राशा का लुक और खास बनाया.

यह भी पढ़ेंः दुल्हन भी आपके सामन पड़ जाएगी फीकी, जब पहनेंगी आमना शरीफ जैसे डिजाइनर लहंगे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?