Latest Blouse Design: अच्छा ब्लाउज आपकी सिल्क साड़ी लुक को और खूबसूरत बना सकते हैं. ऐसे में ब्लाउज सिलवाने से पहले इन डिजाइन्स को जरूर देखें.
13 June, 2025
Latest Blouse Design: यंग लड़कियां सिल्क साड़ियां पहनने से बचती हैं. हालांकि, इनके साथ मॉर्डन और क्लासी डिजाइन वाले ब्लाउज पहने जाएं, तो सिल्क साड़ियां भी स्टाइलिश लगती हैं. ऐसे में आज आपके लिए कुछ ट्रेंडी ब्लाउड डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी सिल्क साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं. ऐसे नए डिजाइन आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे. तो जल्दी से अपने टेलर से कहकर नए ब्लाउज सिलवा लें.

वी नेक ब्लाउज
आप अपनी सिल्क साड़ी के साथ इस तरह का वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं. ऐसे ब्लाउज आपकी ट्रेडिशनल साड़ी को मॉर्डन लुक देंगे. एक बार आप इन्हें जरूर ट्राई करें.

कॉलर नेक
अपनी महंगी सिल्क साड़ियों को अलमारी से निकालें और इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज के साथ पहने. कॉलर नेक वाला ये ब्लाउज हर रंग की सिल्क साड़ी के साथ अच्छा लगेगा.

पफ स्लीव ब्लाउज
सिल्क जैसे फैब्रिक में पफ स्लीव ब्लाउज भी काफी अच्छा लगता है. आप भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवाकर अपनी सिल्क साड़ी के साथ पहनेंगी, तो बहुत प्यारी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः सूट सिलवाने से पहले देखें फ्रंट और बैक गले के ये नए 8 फैंसी डिजाइन, दर्जी से कहकर बनवाने में ना करें देर

बॉर्डर वाला ब्लाउज
फॉर्मल लुक के लिए आप इस तरह की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं. ऑफिस मीटिंग या किसी फॉर्मल पार्टी के लिए आप ऐसा साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं.

फ्रिल स्लीव ब्लाउज
सिल्क साड़ियों के साथ फ्रिल स्लीव वाले ब्लाउज भी खूब जचते हैं. आप अपनी सिंपल और सॉलिड कलर की सिल्क साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज भी पहन सकती हैं.

बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज भी सिल्क साड़ियों के साथ अच्छे से मैच करते हैं. अगर आपने अब तक इस तरह का ब्लाउज ट्राई नहीं किया है तो एक बार करके देखें. ऐसे सिंपल ब्लाउज आपकी सिल्क साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगेंगे.
यह भी पढ़ेंः ऐसी 6 शार्ट कुर्तियां पहनकर गर्मियों में मिलेगा स्टाइलिश लुक, जींस और सलवार पर भी करेंगी मैच
