Fancy Short Kurti Design: कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप भी गर्मियों में शॉर्ट कुर्तियां पहन सकती हैं. यहां देखें उनका लेटेस्ट कलेक्शन.
13 June, 2025
Fancy Short Kurti Design: शॉर्ट कुर्तियां गर्मियों में खूब पहनी जाती हैं. लड़कियां समर सीजन में कॉटन सूट के साथ साथ शॉर्ट कॉटन कुर्तियों की भी शॉपिंग करती हैं. आज हम भी आपके लिए शॉर्ट कुर्तियों के नए डिजाइन लेकर आए हैं. आप इन कुर्तियों को सलवार, जींस और बाकी बॉटम वियर के साथ आराम से पेयर कर सकती हैं.

शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती
इस तरह की शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्तियां आपको आसानी से मार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिल जाएंगी. आप इन्हें जीन्स के अलावा प्लाजो के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

पेपलम कुर्ती
पेपलम शॉर्ट कुर्तियां भी लड़कियों के बीच खूब पॉपुलर हैं. ये खासतौर से राजस्थान में ट्रेंड करती हैं. हालांकि, ये पेपलम कुर्तियां पूरे भारत में लड़कियों की फेवरेट बन चुकी हैं.

शॉर्ट कुर्ती
कॉटन की ऐसी शॉर्ट कुर्तियां डेली वियर के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं. आप इन्हें जींस के साथ या फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गुलाबी रंग के सूट पहनकर लगोगी बिल्कुल गुलाबो, एक कुर्ता सेट खरीदकर कहोगी और दिला दो

अमरेला स्लीव कुर्ती
अमरेला कट स्लीव वाली ये शॉर्ट कुर्ती कॉलेज गोइंग गर्ल्स की पहली पसंद बन चुकी हैं. गर्मी के मौसम में आप भी इस तरह की कुर्तियां पहनकर पूरा दिन कंफर्टेबल रह सकती हैं.

स्लीवलेस कुर्ती
कॉटन की स्लीवलेस शॉर्ट कुर्तियां आपके डेली वियर कलेक्शन में जरूर होनी चाहिएं. इस तरह की शॉर्ट कुर्तियां ऑफिस मीटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं.

अंगरखा शॉर्ट कुर्ती
अंगरखा कुर्तियों का फैशन भी हमेशा चलता ही रहता है. एलिगेंट लुक के लिए आप भी अपनी अंगरखा शॉर्ट कुर्तियों को सलवार या जीन्स के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सूट सिलवाने से पहले देखें फ्रंट और बैक गले के ये नए 8 फैंसी डिजाइन, दर्जी से कहकर बनवाने में ना करें देर