Israeli Strikes on Iran : इजराइल की तरफ से हमला करने के बाद ईरान हैरान हो गया है और उसने जवाबी कार्रवाई का भी एलान किया है. इसी बीच अमेरिका और ईरान के बीच कूटनीतिक स्तर पर चर्चा भी होने वाली है.
Israeli Strikes on Iran : इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर शुक्रवार को हमला कर दिया और ये हमला ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. इसी बीच ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करने का एलान किया है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को उम्मीद थी कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर लंबे समय से चल रहा विवाद सैन्य कार्रवाई से हल हो सकता है. इसी बीच इजराइली सेना ने ‘राइजिंग लॉयन’ के माध्यम से सैन्य अभियान शुरू कर दिया. इसी बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) कहते हैं कि इसमें जितने दिन लगेंगे उतने दिनों तक जारी रहेगा. इसके अलावा ट्रंप को विदेशी संघर्षों से अमेरिका को अलग करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने की क्षमता के लिए फिर से परखा जाएगा.
अमेरिका हमले में शामिल नहीं
इजराइली हमले पर डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने कहा कि अमेरिका इस मामले में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन की मुख्य चिंता है कि संघर्ष वाले क्षेत्र में अमेरिकी सेना की मदद करना शामिल है. रुबियो ने आगे कहा कि इजराइल ने हमसे कहा है कि वह अपनी आत्मरक्षा कर रहा है. साथ ही हमारे क्षेत्रीय भागीदारों के साथ निकट संपर्क जरूर हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. हालांकि, जब इजराइल ने हमले की योजना बनाई थी और उस दौरान ईरान ने कहा था कि हमला करने की स्थिति में अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
मामला कूटनीति से सुलझाया जाए
तेहरान की तरफ से तेजी से आगे परमाणु कार्यक्रम पर ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ बातचीत कर रहे थे. हमलों से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने कहा कि अभी भी ईरान के पास वक्त है कि मामला कूटनीति से सुलझा लिया जाए. अब ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ बैठक करेंगे जिसमें आगे की मुश्किल राह पर चर्चा की जाएगी. वहीं, ईरानी अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे निर्णायक कार्रवाई के साथ कार्रवाई करने का इरादा रखता है, क्योंकि इजराइली हमलों में ईरान की मुख्य संवर्धन सुविधा, देश के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया है. इसी बीच अधिकारी ने कहा कि मुझे यह बात बिल्कुल समझ नहीं आ रही है कि इजराइल ने एक पूर्वव्यापी हमला क्यों किया? साथ ही इजराइल इस बात को जानता है कि इस हफ्ते अमेरिका और ईरान के शीर्ष अधिकारियों के बीच में कूटनीतिक चर्चा होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Israel Attack On Iran: ईरान ने इजराइल और अमेरिका को दी चेतावनी, प्रभावित हो रही हैं कई उड़ाने
