Israel-Iran Tensions: भारत ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के साथ हमारे करीबी संबंध हैं. इसलिए हम तनाव को कम करने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार हैं.
Israel-Iran Tensions: इजरायल ने ईरान के ऊपर भीषण हमला किया है जिसके बाद पूरी दुनिया की निगाहें इन दोनों देशों के ऊपर टिकी हुई हैं. भारत ने भी दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रही टेंशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कहा है कि हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जो भी घटनाक्रम इन दोनों देशों के बीच हो रहे हैं भारत उनको लेकर चिंतित है.
भारत ने दोनों देशों में अपने नागरिकों से की अपील
इसके अलावा नई दिल्ली ने दोनों राष्ट्रों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचाव करें. इसके साथ ही ईरान और इजरायल में रहने वाले भारतीयों से भी घरों से बाहर अनावश्यक रूप से ना निकलने और अपनी सुरक्षा करने की अपील की है. विदेश मंत्रालय की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर कहा गया कि, ‘दोनों देशों को तनाव कम करने और मौजूदा संवाद, कूटनीतिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए’.
दोनों देशों के साथ हमारे करीबी संबंध: भारत
भारत ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के साथ हमारे करीबी संबंध हैं. इसलिए हम तनाव को कम करने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत ने दोनों देशों के बीच लगातार बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए एयर इंडिया की लंबी दूरी की 16 फ्लाइट्स के मार्गों को परिवर्तित कर दिया है. एयरलाइन ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी साझा की है. जानकारी के अनुसार इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई सैन्य प्रतिष्ठानों को भी उड़ाया है जिसमें ईरान के सीनियर सैन्य अधिकारियों की मृत्यु भी हुई है. इजरायल ने इस अभियान को ऑपरेशन राइजिंग लायन नाम दिया है.
ये भी पढ़ें..Gujarat Plane Crash: विमान हादसे पर छलका मुख्यमंत्रियों का दर्द, रद्द किए कार्यक्रम
