Israel-Iran Conflict : इजरायल और ईरान के बीच में संघर्ष काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गई हैं. लेकिन खबर यह है कि ईरान ने ऑफर दिया है कि अगर इजरायल हमला बंद कर देगा तो हम भी अपनी प्रतिक्रिया देना बंद कर देंगे.
Israel-Iran Conflict : इजरायल ने ईरान पर रविवार को नए हमले किए और इसकी वजह से दोनों के बीच में संघर्ष गंभीर होता जा रहा है. इजरायल ने ईरान के खिलाफ अपने हमले का विस्तार करते हुए दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र पर भी हमला किया है. इसी बीच ईरान ने इजरायल को युद्ध रोकने के लिए बड़ा ऑफर दिया है. ईरानी राजनयिक ने कहा कि अगर उनके देश पर इजरायली हमले बंद हो जाते हैं तो हमारी प्रतिक्रियाएं भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगी. वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने शुक्रवार को को इजरायली हमले शुरू होने के बाद पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. आराघची ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर इजरायल हमले बंद करने पर विचार करता है तो हम भी इस मामले में प्रतिक्रियाएं देने बंद कर देंगे.
इजरायल की नहीं आई तुरंत प्रतिक्रिया
ईरान की तरफ से ऑफर दिए जाने के बाद फिलहाल इजरायल की तुरंत कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, ईरान ने भी इजरायल पर हमले जारी रखे हैं. आपको बताते चलें कि ईरानी विदेश मंत्री आराघची की उपस्थिति उस दिन हुई जब उन्हें शुरू में तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर ओमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत करनी थी. लेकिन इजरायली हमलों के बीच वार्ता विफल हो गई.
तेल कारोबार पर इजरायल का हमला
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान पर आने वाले दिनों में हमले और बढ़ेंगे. साथ ही ईरान को भविष्य में जो देखना पड़ेगा उसकी उसने कल्पना तक नहीं की होगी. इसके अलावा पीएम नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय अपीलों को खारिज करते हुए कहा कि ईरान पर आने वाले समय में पहले से ज्यादा हमले होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अयातुल्ला शासन की हर एक निशानी पर हमला करके उसे तबाह करने की कोशिश करेंगे. वहीं, ईरान ने परमाणु और सैन्य ठिकानों के अलावा ईरान के तेल कारोबार पर भी हमला किया है. इससे अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच में शनिवार की रात में हमला जारी रहा और मिसाइलों से एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- PM मोदी तीन देशों की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना, साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का करेंगे दौरा
