Home Top News अहमदाबाद प्लेन क्रैश, मैच हो गया विजय रूपाणी का DNA, परिवार को जल्द सौंपा जाएगा शव

अहमदाबाद प्लेन क्रैश, मैच हो गया विजय रूपाणी का DNA, परिवार को जल्द सौंपा जाएगा शव

by Rishi
0 comment
Ahamedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: 2 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान के 30 सेकंड के भीतर क्रैश कर गई थी. इसमें सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में मृतकों की पहचान डीएनए के जरिए की जा रही है. कई शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनकी साधारण वेशभूषा के जरिए पहचान करना लगभग असंभव था. इसके बाद प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों से अपील की गई कि सभी अपने डीएनए सैंपल दें जिससे उनके परिवारों को शव सौंपे जा सकें. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री जो क्रैश हुए एयर इंडिया की फ्लाइट-171 में सवार थे उनके शव को भी डीएनए के जरिए पहचान लिया गया है. गृह मंत्री हरश संघवी ने डीएनए मैच होने की पुष्टि भी कर दी है. रविवार 15 जून को विजय रुपाणी का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपा जाएगा. आज सुबह 11:10 बजे उनके डीएनए की डॉक्टर्स के द्वारा पुष्टि की गई.

उड़ान के 30 सेकंड में प्लेन हुआ था क्रैश

गौर करने वाली बात है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान के 30 सेकंड के भीतर क्रैश कर गई थी. इसमें सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से इस हादसे में बच गया था. इस हादसे में 56 और लोगों की मौत हो गई थी जो प्लेन क्रैश साइट पर एक मैस में खाना खा रहे थे. ये सभी मेडिकल स्टूड़ेंट्स या डॉक्टर्स थे.

हादसे में सुरक्षित बच गया था एक यात्री

लेकिन सबसे ज्यादा जिस खबर ने सुर्खियां बटोरी वो थी गुजरात के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी का इस प्लेन में होना. रुपाणी के परिवार ने हादसे की खबर आने के बाद प्रार्थना करना शुरु कर दिया था, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. होनी को कुछ और ही मंजूर था. इतने भयावह हादसे को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें सवार किसी भी यात्री के बचने की संभावना नहीं है. लेकिन इसके बाद भी एक यात्री विश्वास रमेश कुमार हादसे में बच गए थे.

ये भी पढें..हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?