Home Top News ईरान के मिसाइल हमले से इजरायल में हड़कंप, नेतन्याहू ने दी कड़ी चेतावनी, ‘सबका करेंगे हिसाब’

ईरान के मिसाइल हमले से इजरायल में हड़कंप, नेतन्याहू ने दी कड़ी चेतावनी, ‘सबका करेंगे हिसाब’

by Rishi
0 comment
Iran’s missile attack sparks panic in Israel, Netanyahu warns of retaliation.

Israel-Iran Conflict: इस हमले की वैश्विक स्तर पर निंदा हो रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे “अस्वीकार्य” बताते हुए इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दोहराई है.

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. बुधवार सुबह ईरान ने इजरायल के बीर्शेबा शहर में स्थित सोरोका अस्पताल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. इस हमले में अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा और कई लोग घायल हो गए. इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि करते हुए इसे “नागरिकों के खिलाफ क्रूर कृत्य” करार दिया है.

सबका हिसाब किया जाएगा: नेतन्याहू

इस हमले से गुस्साए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए ईरान को चेतावनी दी है. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “ईरान के आतंकवादी शासन ने आज हमारे सोरोका अस्पताल और मध्य इजरायल के रिहायशी इलाकों पर मिसाइलें दागीं. यह एक अमानवीय कृत्य है. हम तेहरान में बैठे तानाशाहों से इसकी पूरी कीमत वसूलेंगे. सबका हिसाब किया जाएगा.”

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल की सेना सभी मोर्चों पर पूरी तरह तैयार है और किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सेना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. सूत्रों के अनुसार, ईरान ने मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक इजरायल के विभिन्न हिस्सों पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. सोरोका अस्पताल पर हुआ हमला इनमें सबसे गंभीर बताया जा रहा है. अस्पताल के एक हिस्से को भारी क्षति पहुंची, हालांकि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. इजरायली सेना ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करने का दावा किया है, लेकिन कुछ मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंच गईं.

ईरान के हमले की अमेरिका ने की निंदा

इस हमले की वैश्विक स्तर पर निंदा हो रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे “अस्वीकार्य” बताते हुए इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दोहराई है. भारत ने भी दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं और दोनों देशों से बातचीत के जरिए समाधान निकालने का आग्रह करते हैं.” पिछले एक सप्ताह से इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इजरायल ने पिछले हफ्ते ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे, जिसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू किए. दोनों देश एक-दूसरे पर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें..ईरान-इजरायल युद्ध, ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र स्वदेश लौटे, सातवें दिन जारी जंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?