Mehndi Design for Sawan 2025: सावन का महीना आ रहा है. ऐसे में आज आपके लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप सावन में जरूर लगवाएं.
19 June, 2025
Mehndi Design for Sawan 2025: सावन का महीना काफी खास माना जाता है. खासतौर से हिंदुओं के लिए. इस महीने में महिलाएं हरी कांच की चूड़ियां पहनती हैं और अपने हाथों को मेहंदी से सजाती हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगाना पसंद हैं तो आज आपके लिए कुछ खूबसूरत और नए मेहंदी पैटर्न लेकर आए हैं. आप इस तरह के सुंदर मेहंदी डिजाइन सावन के महीने में अपने हाथों में रचवाएंगी तो, और खूबसूरत लगेंगी.

लेटेस्ट पैटर्न
अगर आप भी बार बार मेहंदी के वही पुराने घिसे पिटे डिजाइन देखकर बोर हो चुकी हैं, तो इस सावन कुछ नया ट्राई करें. आप इस तरह के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में रचवाएं.

स्वान डिजाइन
सावन के महीने में आप अपने हाथों में इस तरह का स्वान डिजाइन भी बनवा सकती हैं. ये सिंपल सा मेहंदी पैटर्न आपके हाथों की खूबसूरती को 4 गुना बढ़ा देगा.

सर्कल डिजाइन
सर्कल मेहंदी पैटर्न में भी कई नए और अलग अलग डिजाइन आ चुके हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से एक डिजाइन चुनें और मेहंदी लगवाएं. ये मेहंदी डिजाइन काफी पॉपुलर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः और महंगी हो चांदी, उससे पहले पत्नी को गिफ्ट कर दें ये नए डिजाइन की पायल, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी स्माइल

बारीक मेहंदी
बारीक मेहंदी यानी भरी भरी मेहंदी डिजाइन का फैशन भी चलता ही रहता है. आप भी सावन के पावन महीने में इस तरह का खूबसूरत बारीक मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में लगवाएं.

दुबई मेहंदी
भारत के साथ साथ दुबई, पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देशों में भी मेहंदी का खूब ट्रेंड चलता है. अब दुबई मेहंदी पैटर्न काफी पॉपुलर हो रहा है. आप भी इस तरह की शानदार दुबई मेहंदी लगवाए और हाथों को और खूबसूरत बनाएं.

प्लेन सर्कल
मेहंदी के कितने भी नए पैटर्न आ जाएं, लेकिन प्लेन सर्कल डिजाइन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. परफेक्ट एलिगेंट लुक के लिए आप भी अपने सावन लुक को इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ और बेहतर बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Reem Shaikh को साड़ी-सूट में देखकर मचल उठता है फैन्स का दिल, आप भी देखें उनके एथनिक आउटफिट्स