Home Lifestyle सावन के महीने में लगवाएं एकदम नए 6 मेहंदी डिजाइन, सबसे खूबसूरत लगेंगे आपके हाथ

सावन के महीने में लगवाएं एकदम नए 6 मेहंदी डिजाइन, सबसे खूबसूरत लगेंगे आपके हाथ

by Preeti Pal
0 comment
सावन के महीने में लगवाएं एकदम नए मेहंदी डिजाइन, सबसे खूबसूरत लगेंगे आपके हाथ

Mehndi Design for Sawan 2025: सावन का महीना आ रहा है. ऐसे में आज आपके लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप सावन में जरूर लगवाएं.

19 June, 2025

Mehndi Design for Sawan 2025: सावन का महीना काफी खास माना जाता है. खासतौर से हिंदुओं के लिए. इस महीने में महिलाएं हरी कांच की चूड़ियां पहनती हैं और अपने हाथों को मेहंदी से सजाती हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगाना पसंद हैं तो आज आपके लिए कुछ खूबसूरत और नए मेहंदी पैटर्न लेकर आए हैं. आप इस तरह के सुंदर मेहंदी डिजाइन सावन के महीने में अपने हाथों में रचवाएंगी तो, और खूबसूरत लगेंगी.

Latest pattern mehndi design

लेटेस्ट पैटर्न

अगर आप भी बार बार मेहंदी के वही पुराने घिसे पिटे डिजाइन देखकर बोर हो चुकी हैं, तो इस सावन कुछ नया ट्राई करें. आप इस तरह के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में रचवाएं.

Swan design mehndi

स्वान डिजाइन

सावन के महीने में आप अपने हाथों में इस तरह का स्वान डिजाइन भी बनवा सकती हैं. ये सिंपल सा मेहंदी पैटर्न आपके हाथों की खूबसूरती को 4 गुना बढ़ा देगा.

Circle design mehndi

सर्कल डिजाइन

सर्कल मेहंदी पैटर्न में भी कई नए और अलग अलग डिजाइन आ चुके हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से एक डिजाइन चुनें और मेहंदी लगवाएं. ये मेहंदी डिजाइन काफी पॉपुलर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः और महंगी हो चांदी, उससे पहले पत्नी को गिफ्ट कर दें ये नए डिजाइन की पायल, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी स्माइल

Fine henna designs

बारीक मेहंदी

बारीक मेहंदी यानी भरी भरी मेहंदी डिजाइन का फैशन भी चलता ही रहता है. आप भी सावन के पावन महीने में इस तरह का खूबसूरत बारीक मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में लगवाएं.

Dubai mehndi design

दुबई मेहंदी

भारत के साथ साथ दुबई, पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देशों में भी मेहंदी का खूब ट्रेंड चलता है. अब दुबई मेहंदी पैटर्न काफी पॉपुलर हो रहा है. आप भी इस तरह की शानदार दुबई मेहंदी लगवाए और हाथों को और खूबसूरत बनाएं.

Plane circle mehndi design

प्लेन सर्कल

मेहंदी के कितने भी नए पैटर्न आ जाएं, लेकिन प्लेन सर्कल डिजाइन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. परफेक्ट एलिगेंट लुक के लिए आप भी अपने सावन लुक को इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ और बेहतर बना सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः Reem Shaikh को साड़ी-सूट में देखकर मचल उठता है फैन्स का दिल, आप भी देखें उनके एथनिक आउटफिट्स

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00