Balochistan Terror Attack : बलूचिस्तान में एक भयंकर आतंकी हमला किया गया है. इस घातक हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है और करीब सात लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Balochistan Terror Attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में आतंकियों ने मंगलवार को सरकारी कार्यालयों और एक बैंक पर घात लगाकर हमला किया. यह हमला इतना घातक था कि एक लड़के समेत सात नागरिकों की मौत हो गई. आतंकवादियों ने अशांत प्रांत के मस्तुंग जिले में स्थानीय प्रशासन कार्यालयों और बैंक की एक इमारत को अपना निशाना बनाया है. फिलहाल अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि आतंकियों ने सशस्त्र हमला किया और सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही इसके लिए सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया गया है.
गोलीबारी में एक बच्चे की हुई मौत
अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर (FC) ने बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग और लेवी कर्मियों ने घटनास्थल की घेराबंदी की. शाहिद रिंद ने एक्स पर लिखा कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच में भारी गोलीबारी हुई है और इसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. साथ ही तीन अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक बच्चे की मौत भी हो गई है और 7 लोग घायल हुए हैं. इलाके में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. नागरिकों की सुरक्षा और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है.
संसाधनों का दोहर कर रही शहबाज सरकार!
फ्रंटियर कोर ने आरोप लगाया कि आतंकवादी भारत में एक छद्म से जुड़े हुए हैं. वहीं, भारत ने पहले भी ऐसे आरोपों को खारिज करता आया है और देश में आतंकियों की तरफ से हमले करने को लेकर पाकिस्तानी सरकार की आलोचना करता हुआ आया है. ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान पिछले दो दशकों से निम्न-स्तरीय हिंसा की चपेट में है. वहीं, सशस्त्र संघर्ष में शामिल जातीय बलूच संघीय सरकार पर लगातार क्षेत्र में मौजूद खनिज संसाधन पर दोहर करने का आरोप लगाते हुए आए हैं. बता दें कि बलूच विद्रोह लंबे से पाकिस्तान सरकार पर दमन करने का आरोप लगाते हुए आए हैं. मामला यह है कि बलूचिस्तान में सेना और ISI अपने विरोध में आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ जिस तरह का दबाने का काम कर रही है यह सब में जगजाहिर है. इतना ही नहीं इसी माष्टुंग में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के मार्गदर्शन में ही आतंकी संगठन ISIS का ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधान परिषद में पेश हुआ SC-ST विधेयक, अलग आयोग की मांग; केंद्र के पास भी हैं दो कमीशन
