मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक हफ्ते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिलेगी.
Weather Forecast: देशभर में मॉनसूनी बारिश जारी है. कई राज्यों में जहां बारिश राहत बनी है तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश कहर बनकर टूटी है. इस बीच मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी जारी की है, वो डरा रही है. IMD ने मंगलवार को कहा कि अगले छह से सात दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी बारिश होगी. अहम ये है कि इन राज्यों में कई जगहें ऐसी भी हैं जहां बारिश ने भारी तबाही मचाई है. IMD के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मॉनसून एक्टिव रहेगा. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी भारी बारिश का प्रेडिक्शन है. मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है.
किन राज्यों में होगी बारिश?
आईएमडी ने कहा कि कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ में भी अगले सात दिनों में भारी बारिश हो सकती है. इस अवधि के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. कहा गया है कि तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में सप्ताह के कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मध्य भारत और उससे सटे दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश की संभावना है.
क्या बोले मृत्युंजय महापात्र?
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “”हमें गोदावरी, महानदी और कृष्णा जैसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों पर नजर रखनी चाहिए. हमारे मॉडल ऊपरी महानदी जलग्रहण क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना दिखाते हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश शामिल हैं. इस क्षेत्र में कई अन्य नदियाँ हैं. हमें वर्षा की गतिविधि और जलाशयों में जल स्तर पर बारीकी से नजर रखनी होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हरियाणा में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर घूमने गए पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खबर है कि कई जगहों पर इमारतें भी भरभराकर ढह गई हैं. प्रशासन ने भी लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील की है और उन्हें अति संवेदनशील जगहों पर जाने से बचने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather : IMD ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात; जानें क्या है आपके शहर का हाल