Sitaare Zameen Par Box Office Collection: सितारे जमीन पर ने सिर्फ आमिर खान के करियर को दोबारा ऊंचाई पर पहुंचाया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस के पुराने नियमों को भी तोड़ डाला है. ‘सितारे जमीन पर’ ने सिर्फ कमाई नहीं की बल्कि भरोसा भी जीत लिया है.
Sitaare Zameen Par Box Office Collection: बॉलीवुड में जब आमिर खान किसी फिल्म के साथ लौटते हैं, तो सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी भूचाल आता है. ‘सितारे जमीन पर’ इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है. एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म ने दिखा दिया कि अगर कहानी दमदार हो, तो दर्शक उसे सिर-आंखों पर बिठा लेते हैं और अब, जब फिल्म की रफ्तार ऐसी है, तो आने वाले हफ्तों में एक और इतिहास बनना तय है. 17 दिनों में इस फिल्म ने न केवल ₹148 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसे पिछले 105 सालों तक बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म माना गया था.
17वें दिन की कमाई ने मचाया हड़कंप
सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने 17वें दिन सुबह 10:20 बजे तक ही ₹5.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई ₹148.42 करोड़ पहुंच चुकी है, और फाइनल आंकड़ों में और भी उछाल आने की संभावना है.

इससे पहले फिल्म ने:
• पहले हफ्ते में ₹88.9 करोड़
• दूसरे हफ्ते में ₹46.5 करोड़
• 15वें दिन ₹2.4 करोड़
• 16वें दिन ₹4.75 करोड़ कमाए थे.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को पछाड़ा; अब टॉप 5 में शामिल
साल 2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन ₹50.75 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया था, लेकिन वह फिल्म फ्लॉप रही और ₹145.55 करोड़ पर अटक गई थी. अब ‘सितारे जमीन पर’ ने न केवल उस रिकॉर्ड को तोड़ा है, बल्कि आमिर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.
टॉप 5 आमिर खान फिल्मों की कमाई:
1. दंगल- ₹374.43 करोड़
2. पीके- ₹340.8 करोड़
3. धूम 3- ₹271.07 करोड़
4. 3 इडियट्स- ₹202.47 करोड़
5. सितारे जमीन पर- ₹148.42 करोड़ (और बढ़ रही है…)
‘3 इडियट्स’ का रिकॉर्ड अब ज्यादा दिन तक सेफ नजर नहीं आ रहा.
₹90 करोड़ के बजट पर ₹224 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. केवल 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड ₹224 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह दर्शाता है कि दर्शकों को भावनात्मक और प्रेरणादायक कंटेंट आज भी उतना ही लुभाता है.
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma’s fitness: क्या है 21-21-21 रूल, जिससे 63 दिन में 11 किलो वजन घटा चुके हैं कपिल शर्मा
