Kedarnath Yatra: इस समय केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा चल रही है. भारी बारिश के कारण यहां से बहने वाली अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है.
Kedarnath Yatra: इस समय पूरे भारत में मानसून दस्तक दे चुका है और लगातार कई राज्यों में बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच केदारनाथ यात्रा पर गए यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोका गया है. भारी बारिश के कारण खतरे को देखते हुए सभी यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए हैं. मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ा
गौर करने वाली बात है कि इस समय केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा चल रही है. भारी बारिश के कारण यहां से बहने वाली अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. इसके साथ ही बद्रीनाथ जाने वाले रास्ते को भी लैंडस्लाइड के कारण बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही गौरीकुंड में भी मलवा हटाने का काम लगातार जारी है.
कुछ दिन पहले फंस गए थे 40 श्रद्धालु
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों काफी ज्यादा बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन भी हो रहा है. जिसके कारण बीते दिनों करीब 40 श्रद्धालु वहां फंस गए थे, जिन्हें राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी ठीक से नहीं हो पा रही है. पिछले दिनों बरकोट इलाके में बादल भी फट गया था.
ये भी पढ़ें..BJP-JDU को झटका देंगे मोदी के हनुमान! चिराग ने किया सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
