Trump and Musk Controversy : डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद होने के बाद दोनों अलग हो गए हैं और अब मस्क ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. इस पर ट्रंप ने कहा कि यह हास्यास्पद कदम है.
Trump and Musk Controversy : संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से एलन मस्क (Elon Musk) के बीच विवाद होने के बाद नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने इस दल का नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा है. इस मामले में अब प्रेसिडेंट ट्रंप की टिप्पणी भी सामने आ गई है और उन्होंने मस्क के इस कदम को हास्यास्पद बताया है. साथ ट्रंप ने यह भी कहा कि टेक अरबपति पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं. बता दें कि एक समय ट्रंप के बड़े सहयोगियों में से एक एलन मस्क ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अमेरिकन पार्टी की स्थापना की है.
तीसरी पार्टी को बताया हास्यास्पद
पत्रकारों से वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी बनाना काफी हास्यास्पद है. यहां पर हमेशा से ही दो-पक्षीय प्रणाली रही है. साथ ही मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करने से भ्रम काफी बढ़ जाएगा. इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे यह देखकर दुख हुआ कि एलन मस्क पूरी तरह पटरी से उतर गए हैं, जो पिछले पांच हफ्ते में एक ट्रेन मलबे में तब्दील हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मस्क तीसरा राजनीतिक दल बनाना चाहते हैं तो मैंने उन्हें बता देता हूं कि यह अमेरिका में कभी सफल नहीं हो पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि तीसरी पार्टियां जिस एक चीज के लिए अच्छी होगी कि, वह व्यवधान और अराजकता पैदा करना है.
ट्रंप ने मस्क पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने दावा कि टेस्ला के CEO इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी समाप्त करने की उनकी योजना से असंतोष से प्रेरित थे. इसके अलावा मस्क पर ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि वह अपने मित्र जेरेड इसाकमैन को NADA का नया एडमिनिस्ट्रेशन बनाने चाहते थे, लेकिन मस्क की तरफ से अपनी जिम्मेदारियों से कदम पीछे हटने के बाद उनको अधिकारी बनाने का फैसला वापस ले लिया गया. ट्रंप ने यह भी बताया कि मुझ ये पूरी तरह से अनुचित लगा कि एलन के एक बहुत करीबी दोस्त अंतरिक्ष व्यवसाय से भी जुड़े थे और नासा को चला रहे थे, जबकि नासा एलन के कॉर्पोरेट जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- ईरान पर विजय घोषित कर सकते हैं ट्रंप और नेतन्याहू, क्या गाजा संघर्ष समाप्त करेंगे US प्रेसिडेंट?
