Home मनोरंजन करीना कपूर ने PRADA को घेरा, फ्लॉन्ट की असली कोल्हापुरी चप्पल बोलीं, “Sorry, Not PRADA”

करीना कपूर ने PRADA को घेरा, फ्लॉन्ट की असली कोल्हापुरी चप्पल बोलीं, “Sorry, Not PRADA”

by Jiya Kaushik
0 comment
Kareena Kapoor graced Prada, flaunting authentic Kolhapuri chappals

Kolhapuri Slippers over Prada: जब परंपरा को ग्लैमर से जोड़ने की बात आती है, तो करीना कपूर जैसी स्टाइल आइकन का रिएक्शन फैशन इंडस्ट्री में एक स्टेटमेंट बन जाता है. कोल्हापुरी चप्पल की गूंज अब केवल देसी गलियों में नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन वॉक्स पर भी सुनाई दे रही है.

Kolhapuri Slippers over Prada: इटैलियन फैशन ब्रांड प्राडा इन दिनों भारत में चर्चा के केंद्र में है, लेकिन क्या है वजह? उनके लेटेस्ट मेल फुटवियर कलेक्शन में शामिल एक ऐसा डिज़ाइन जो हूबहू भारत की पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल जैसा है. इस पर पहले से ही कई लोग आपत्ति जता चुके हैं और अब इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान. कोल्हापुरी चप्पल की गूंज अब केवल देसी गलियों में नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन वॉक्स पर भी सुनाई दे रही है और इस बार, “Sorry Not PRADA” का जवाब वाकई जोरदार रहा.

करीना का स्टाइलिश तंज: “Sorry, Not PRADA”

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह लंदन की बीच पर बैठी नजर आईं, पैरों में कोई डिजाइनर हील नहीं बल्कि एक खूबसूरत कोल्हापुरी चप्पल पहने. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Sorry, not PRADA… मेरी OG Kolhapuri”.


यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे एक सटीक जवाब माना फैशन की उस चोरी को जो अक्सर “इंस्पायर्ड” कहकर ढक दी जाती है.

प्राडा का ‘प्रेरणा’ स्वीकारना और जवाब

प्राडा के मेल स्प्रिंग/समर 2026 कलेक्शन के तहत जिस फुटवियर को पेश किया गया, वह ट्रेडिशनल कोल्हापुरी डिजाइन से इतनी समानता रखता था कि फैशन जगत में तुरंत बहस छिड़ गई. MACCIA (महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स) की आपत्ति के बाद, प्राडा के प्रतिनिधि लोरेंजो बर्टेली ने स्वीकार किया कि, “हम मानते हैं कि यह डिजाइन भारत में हाथ से बनी कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित है. हम भारतीय शिल्प और उसकी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करते हैं.”

डाइट साब्या ने उठाया पुराना सवाल

फैशन वॉचडॉग डाइट साब्या ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्राडा के शो का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह पहली बार नहीं है जब वेस्टर्न फैशन ब्रांड्स ने भारतीय डिजाइनों को “इंस्पायर” कहकर कॉपी किया हो. डाइट साब्या का दावा है कि प्राडा जैसी कंपनियां बार-बार ऐसा करती हैं और हर बार बिना उचित क्रेडिट दिए.

करीना की फिल्मों से लेकर फैशन तक हर अंदाज खास

भले ही करीना कपूर खान फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल है फिल्म ‘दायरा’, जिसमें वह पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma’s fitness: क्या है 21-21-21 रूल, जिससे 63 दिन में 11 किलो वजन घटा चुके हैं कपिल शर्मा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?