Gaza War : गाजा संघर्ष को शांत कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति विचार कर रहे हैं. इसी बीच गाजा में पांच इजरायली सैनिकों पर हमला करके उन्हें मार दिया और घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Gaza War : ईरान और इजराइल के बीच में युद्ध विराम होने के बाद ऐसा लगने लगा कि अब गाजा में सैन्य संघर्ष शांत हो जाएगा. इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी संकेत देने शुरू कर दिए थे कि वे इसको शांत करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से भी चर्चा करेंगे. इसी बीच उत्तरी गाजा में 5 इजराइली सैनिकों की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है और दो अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. इसी कड़ी में गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गाजा में दो स्थानों पर इजराइली हमलों में 18 लोग भी मारे गए हैं.
पैदल सेना पर किया हमला
वहीं, इजराइली मीडिया का कहना है कि पैदल सेना गश्त पर थी, तभी उनके खिलाफ विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया गया. मीडिया ने आगे कहा कि हमास के आतंकियों ने मृतकों और घायलों को निकालने के लिए भेजे गए सुदृढीकरण पर भी गोलीबारी की गई है. बताया जा रहा है कि यह हमला एक ऐसे वक्त में हुआ है जब गाजा में 21 महीने से चल संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. साथ ही यह हमला ऐसे समय में भी हुआ है जब इजरायली सैनिकों पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह खाना बांटने वाली जगहों पर लोगों को बुलाते हैं और उसके बाद उन्हें गोली मार देते हैं.
दक्षिणी गाजा में किया था टेंट पर हमला
IDF पर हमला करने के लिए एक फिलिस्तीनी हमलावर ने उनके बख्तरबंद वाहन पर बम लगा दिया था, जिसकी वजह से पांच सैनिक मारे गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. नासेर अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी गाजा में इजराइली हमलों के पीड़ितों ले जाया गया था, वहां पर विस्थापित लोगों के आश्रय देने वाले टेंट को निशाना बनाया गया, जिसमें चार लोगों में मारे गए. इसके अलावा नुसेरात के अवदा अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मध्य गाजा में इजराइली हमलों में एक समूह के लोग मारे गए और 72 अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- खतरे में Xi Jinping की कुर्सी! चीन की सियासत में भूचाल, पाकिस्तान पर पड़ेगा गहरा असर
