Home Latest News & Updates Axiom 4 Mission: Shubhanshu ने शेयर की स्पेस से तस्वीरें, भारत को गर्व; आप भी देख एंजॉए करें पल

Axiom 4 Mission: Shubhanshu ने शेयर की स्पेस से तस्वीरें, भारत को गर्व; आप भी देख एंजॉए करें पल

by Live Times
0 comment
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: करीब 41 साल के इंतजार के बाद से अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर भारत को गर्व महसूस करवा रहे है. इस दौरान उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल गहो रही है.

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: भारत की ओर से अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला इस समय ISS पर Axiom -4 मिशन में शामिल हैं. उनके इस मिशन में शामिल होने से भारत बेहद गर्व महसूस कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

भारत के लिए गर्व का पल

शुंभाशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जो Axiom 4 मिशन के तहत ISS पर गए हैं. यह मिशन ISRO और अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी Axiom के बीच हुई है. जब से शुक्ला ISS गए हैं तब से वह अलग-अलग वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं, जो भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

पहला ऐसा मिशन

This is Shubhanshu Shukla's first such mission

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Space New Video : शुभांशु का नया वीडियो आया सामने, चेहरे पर दिखी खुशी; कहा- आप भी इस यात्रा का आनंद लीजिए

वहीं, गगनयान मिशन भारत का पहला ह्यूमन अंतरिक्ष मिशन है, जिसका उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना है. ISRO की मानें तो शुक्ला का ISS अनुभव गगनयान मिशन की सफलता के लिए तैयार करेगा. इन प्रयोगों से मिलने वाली जानकारी भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को मजबूत करेगा.

Your heart will be happy after seeing these pictures

इन तस्वीरों को देख खुश हो जाएगा आपका दिल

शुंभाशु शुक्ला की इन तस्वीरों को देख हर भारतीय का दिल गर्व से फूल गया है. इन तस्वीरों में शुक्ला भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज के जरिए आइए देखते हैं.

Shubhanshu has been appointed as a pilot.

पायलेट के रूप में शामिल हैं शुभांशु

यहां पर आपको बता दें कि Axiom -4 मिशन में शुभांशु पायलट के रूप में शामिल हुए हैं. उनके साथ क्रू में कमांडर पेगी व्हिटसन जो अमेरिका से हैं, उनके साथ स्लावोश उज्नांस्की- विश्निव्स्की जो पोलैंड से हैं और टिबोर कपु जो हंगरी से हैं. इस कड़ी में शुभांशु ने अंतरिक्ष से पहला संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, क्या सवारी थी! 41 साल के बाद हम एक बार फिर अंतरिक्ष में हैं. शुभांशु शुक्ला इस वीडियो में बेहद खुश लग रहे हैं. वह हंसते-खेलते ISS की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी ये यात्रा पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. पोस्ट में उन्होंने माइक्रोग्रैविटी में तैरने और पृथ्वी की सुंदरता को देखने का भी अनुभव बताया है. शुभांशु ने कहा कि यह मेरी यात्रा नहीं, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक शानदार शुरुआत है.

यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, डॉकिंग हुई पूरी; पढ़ें पूरी डिटेल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?