Stock Market News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. दुनियाभर के देशों पर 1 अगस्त से टैरिफ को लागू कर दिया जाएगा.
Stock Market News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारी-भरकम टैरिफ वॉर्निंग के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी वाले दिन भी शेयर बाजार में गिरावट आई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ये एलान कर दिया है कि 1 अगस्त से दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों के ऊपर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने का भी संकेत दिए हैं. वहीं, अमेरिकी बाजार पर भी खासा दवाब दिख रहा है.
इतना गिरा बाजार
भारी-भरकम टैरिफ वॉर्निंग के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक ओर अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू बाजार में भी आज गिरावट देखी जा रही है. आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट के चलते मार्केट खुलते ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.94 अंक नीचे लुढ़क गया और ये 83,553.57 पर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 41.70 अंक नीचे फिसलकर 25,480.80 पर ट्रेड करता दिखा.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर शेयर बाजार पर दिखा टैरिफ का असर, निवेशकों को नुकसान; जानें क्या है शेयरों का हाल
टैरिफ वॉर्निंग से आई गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात का एलान कर दिया है कि वह 1 अगस्त से दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लागू कर दिया जाएगा. इस समय सीमा को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों के ऊपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के भी संकेत दिए हैं. s&p 0.07 प्रतिशत लुढ़ककर 6,225.52 पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक कंपोजिट 0.03 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 20,418.46 पर आ गया. हालांकि, dow जोन्स में 0.37 फीसदी की गिरावट आई जिसके बाद से ये 44,240.75 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन शेयर बाजार में आई तेजी, ग्रीन जोन में करते दिखें कारोबार; एशियाई मार्केट का ये रहा हाल
