Home Lifestyle Face Mask For Glow : गर्मियों में चेहरे की टैनिंग से हो गया है ग्लो खत्म, तो ये होममेड फेस मास्क है कूल आइडिया

Face Mask For Glow : गर्मियों में चेहरे की टैनिंग से हो गया है ग्लो खत्म, तो ये होममेड फेस मास्क है कूल आइडिया

by Live Times
0 comment
Homemade Face Mask (3)

Homemade Face Mask : गर्मियों के सीजन में आपकी बॉडी और स्किन पर टैनिंग हो जाती है. इसे दूर करने के लिए लड़कियां कड़ी मेहनत करती हैं. लेकिन इन हेम मेड मास्क से आप इसे दूर कर सकती हैं.

Homemade Face Mask : गर्मियों में तेज धूप, पसीने और प्रदूषण की वजह से आपकी स्किन पर टैनिंग हो जाती है. इतना ही नहीं इस दौरान चेहरे पर धूल और मिट्टी भी जम जाती है, जिसकी वजह से आपके त्वाचा से जुड़ी समस्या होती है. ऐसे में इस मौसम में त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने के लिए महिलाएं घरेलु उपाय सबसे अच्छे साबित होते हैं. टैनिंग को दूर करने के लिए ये फेस मास्क बिल्कुल सही होते हैं. इससे टैनिंग कम होती है, स्किन डीप क्लीन होगी और नमी बनी रहती है. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि किस तरह टैंनिग को दूर करने के लिए इन फेस मास्क को बना सकते हैं.

बेसन और दही

बेसन आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है. ये स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती है. इस मास्क को बनाने के लिए बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश कर लें.

यह भी पढ़ें: Easy Grooming Tips : सिर्फ कपड़े ही नहीं करते हैं आपको Groom, इन चीजों का भी रखना होता है खास ख्याल

टमाटर और नींबू

टमाटर भी टैनिंग को दूर करने में मदद करता है. वहीं, नींबू स्किन की ब्राइटनिंग में मदद करता है. इसे बनाने के लिए टमाटर का रस निकालें और उसमें 1 चम्मच नींबू मिलाएं. इसके बाद इसे अपने फेस पर लगाए और वॉश कर लें.

एलोवेरा और हल्दी मास्क

एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है. वहीं, हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. एलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और अपनी स्किन पर लगा लें. इससे टैनिंग जल्द खत्म हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Henna Design For New Brides : नई नवेली दुल्हन के लिए परंपरा और ट्रेंड का संगम है ये मेहंदी के क्लासी डिजाइन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?