Kapils’s Cafe: कपिल शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि कॉमेडी और हुनर की कोई सीमा नहीं होती. अब कॉमेडी के मंच से उतरकर कैफे की दुनिया में उतरना, उनके लिए एक बड़ा और नया अध्याय है.
Kapils’s Cafe: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अब सिर्फ कॉमेडी में ही नहीं, बल्कि खाने-पीने के कारोबार में भी अपने जलवे दिखा रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में ‘The Kaps Cafe’ नाम से एक नया कैफे लॉन्च किया है. सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां वायरल हो चुकी हैं और कपिल को नए बिजनेस के लिए बधाइयों का तांता लग गया है. ‘द केप्स कैफे’ न सिर्फ उनके नाम का extension है, बल्कि यह उनकी नई पहचान का संकेत भी है, एक कलाकार, एक पारिवारिक इंसान, और अब एक उद्यमी.
गुलाबी फूलों से सजा कैफे, कनाडा में हुआ ग्रैंड ओपनिंग
‘द केप्स कैफे’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इसका बाहरी हिस्सा शीशे का है, और गेट को खूबसूरत गुलाबी फूलों से सजाया गया है. ओपनिंग के मौके पर कई लोग कैफे में मौजूद दिखे, और लाइन लगाकर कैफे का लुत्फ उठाते नजर आए.

इंस्टाग्राम पर लिखा -“इंतजार खत्म हुआ”
कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट में लिखा गया,“इंतजार खत्म हुआ.. दरवाजे खुले हैं. द केप्स कैफे में मिलें.” कपिल और गिन्नी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोस्तों और परिवार वालों की शुभकामनाओं को शेयर कर आभार जताया.
कॉमेडी से लेकर कैफे तक, कपिल का नया अंदाज़
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं,बेटी अनायरा और बेटा त्रिशान. अब एक सफल फैमिली मैन और बिजनेसमैन के तौर पर कपिल ने अपने करियर में एक और नया मुकाम छू लिया है.
वर्कफ्रंट पर भी एक्टिव हैं कपिल
हालांकि बिजनेस में व्यस्त होने के बावजूद कपिल शर्मा अपने कॉमेडी करियर को नहीं छोड़ रहे हैं. उनका पॉपुलर शो ‘The Great Indian Kapil Show’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्मों में भी नजर आएंगे,‘किस किस को प्यार करूं 2’ और ‘दादी की शादी’ में.
यह भी पढ़ें: 1800 रुपये से 14 लाख तक का सफर, ‘क्योंकि सास…’ के रीबूट से टीवी पर लौटीं तुलसी यानी स्मृति ईरानी
