Henna Design For New Brides : आज हम नई नवेली दिल्हन के लिए मेहंदी के बहुत खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं. आप इन्हें लगाकर अपनी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.
Henna Design For New Brides : मेहंदी महिलओं के सोलह श्रृंगार में से एक होता है. नई नवेली दुल्हन की हाथों में मेहंदी खूब जचते हैं. इस कड़ी में आज हम नई दुल्हनों के लिए मेहंदी के बहुत खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं. आप इन्हें लगाकर अपनी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. आपके डिजाइन को देखकर हर किसी का आपके जैसे ही मेहंदी लगाने का मन कर जाएगा.
फ्लोलर डिजाइन

इस तरह के हैवी फ्लोलर मेहंदी डिजाइन नई दुल्हन के हाथों में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के डिजाइन दिखने में बेहद एलिगेंट होते हैं.
बारीक डिजाइन

बारीक डिजाइन के हैवी मेहंदी आपके हाथों की शोभा बढ़ा देती है. दुल्हन के लिए इस तरह के डिजाइन आजकल खूब चलन में है. आप भी इसे लगवाकर ससुराल में तारफ बटोर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Red Saree Collection For Wardrobe : आपके Wardrobe में भी होनी चाहिए इस तरह की रेड साड़ियां, तारीफ करते नहीं…
झूमर डिजाइन

झूमर स्टाइल मेहंदी डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड कर रहे हैं. नई दुल्हन इस तरह के डिजाइन लगवाना खूब पसंद कर रही हैं. आप भी इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं.
मोर डिजाइन

मोर डिजाइन तो हमेशा ही चलन में रहते हैं. एपने हाथों के बैक या फ्रंट पर आप मोर डिजाइन रचवा सकती हैं. ये आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं और दिखने में रॉयल लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Blouse For Heavy Bust : हैवी बस्ट के लिए चुनकर लाए हैं Esha Gupta के ये हॉट ब्लाउज डिजाइन, पहनने…