Home Lifestyle Easy Grooming Tips : सिर्फ कपड़े ही नहीं करते हैं आपको Groom, इन चीजों का भी रखना होता है खास ख्याल

Easy Grooming Tips : सिर्फ कपड़े ही नहीं करते हैं आपको Groom, इन चीजों का भी रखना होता है खास ख्याल

by Live Times
0 comment
Easy Grooming Tips

Grooming Tips For Women: इस भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल में महिलाएं खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. लेकिन आगे बढ़ते जमाने में अच्छा दिखना भी बेहद जरूरी है जिसके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं.

Grooming Tips For Women: हर कोई खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहता है. लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के चलते महिलाएं खुद पर ध्यान नहीं दें पाती हैं. लेकिन आगे बढ़ते जमाने में अच्छा दिखना भी बेहद जरूरी हो गया है.
अगर आपका अच्छी तरह से Groom रहेंगी तो आप बेहद कॉन्फिडेंस फील करेंगी. आपका चेहरा फ्रेश रहेगा और आप एनर्जेटिक फील कर रहे हैं तो आपका दिन यकीनन बहुत अच्छा जाता है. लेकिन कम समय में किस तरह से आप अपने आप को Groom कर सकती हैं, किन चीजों पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे.

महीने में एक बार जरूर जाएं पार्लर

अगर आपकी स्किन और बाल अच्छे होते हैं तो आपकी पूरी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा आकर्षित हो जाती है. बाल, स्किन के साथ-साथ आपके हाथों-पैरों का भी देखभाल करना जरूरी होता है. आप भले ही एक महीने में पार्लर जाएं लेकिन आपको जाना चाहिए. हाथों और पैरों की वैक्सिंग भी नियम से करवाना चाहिए.

लाइट मेकअप का करें यूज

कोशिश करें कि रोजाना हैवी मेकअप का यूज न करें. कहीं भी बाहर जाने के लिए कोशिश करें कि लाइट मेकअप करें. मेकअप भी दिन और रात के मुताबिक करें. काजल, कॉम्पैक्ट पाउडर, हल्के रंग की लिपस्टिक मेकअप और दोनों समय में यूज कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Adaa Khan Traditional Look : टीवी की नागिन Adaa Khan के इन लुक्स से नहीं हटेगी आपकी नजर, ग्लो पर…

हेयरकट है जरूरी

लंबे समय तक एक तरह का हेयर आपके लुक को खराब कर सकता है. इसलिए हेयरकट बेहद जरूरी है. हेयरस्टाइल से भी आपके पर्सनैलिटी में बदलाव देखा जाता है. 6 महीने या साल भर पर हेयरकट लें. खुले, बिखरे, डल, बेजान बाल में आपके पूरे लुक को खराब कर सकते हैं.

बॉडी ओडोर का न करें इग्नोर

कुछ लोगों को स्वेटिंग की परेशानी होती है. स्वेटिंग से आने वाली दुर्गंध आपको शर्मिंदा कर सकती है. बॉडी ओडोर व्यक्ति के कॉन्फिडेंस को प्रभावित कर सकती है. इसलिए अपने लिए अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम, डियो का चुनाव करें.

सही कपड़ों का चयन

हर बॉडी पर सब तरह के कपड़े सूट नहीं करते हैं. ऐसे आउटफिट का चुनाव करें जो आपकी बॉडी पर सूट करते हों. कोशिश करें कि कपड़े शरीर में अच्छी तरह से फिट हों, आप पर सूट करें. उस तरह के कपड़े ही खरीदे जो आप पर दिखने के साथ कंफर्टेबल महसूस करे.

यह भी पढ़ें: Genelia Classy Saree Look : Genelia के इंडियन लुक पर टिक जाएगी आपकी नजरें, सादगी लूट लेगी मेहफिल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00