Home Top News वो प्लेयर जो अपने खेल के जरिए उतर गए फैन्स के दिलों में, देश-विदेश के करोड़ों लोग करते हैं प्यार

वो प्लेयर जो अपने खेल के जरिए उतर गए फैन्स के दिलों में, देश-विदेश के करोड़ों लोग करते हैं प्यार

by Live Times
0 comment
players who loved all over world

Introduction

Players Who Loved All Over World : भारत में खेल सिर्फ टाइमपास के तौर पर नहीं देखा जाता है. इंडिया के लिए खेल किसी इमोशन से कम नहीं होता है. हालांकि, सबसे ज्यादा लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं लेकिन कई ऐसे भी खेल हैं जो भारत में बड़े चाव के साथ देखें जाते हैं. इनमें फुटबॉल, टेनिस, बास्केटबाल समेत कई खेलों के नाम शामिल हैं. लेकिन लोग जितने जोश के साथ स्पोर्टस देखते हैं उससे कई ज्यादा अपने फेवरेट खिलाड़ियों से वह प्यार करते हैं. न केवल भारत के बल्कि दुनियाभर के प्लेयर को लोग अपना प्यार देते हैं. वह लोग अपने खेल की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं और लोगों के प्यार ने मानों उन्हें भगवान बना दिया है. आज इस आर्टिकल के जरिए हम उन खिलाड़ियों की ही बात करने वाले हैं जिन्हें देश-विदेश के लोग बहुत पसंद करते हैं. वह उन्हें अपने ही परिवार का हिस्सा मानते हैं. इन लिस्ट में न केवल सिर्फ क्रिकेट के खिलाड़ियों के नाम रहने वाले हैं बल्कि दुनियाभर में खेले जाने वाले स्पोर्टस के दिग्गज शामिल हैं. अगर आप भी खेल और खिलाड़ियों से रखते हैं लगाव तो आपको जरूर पसंद आएगा ये लेख.

Table Of Content

  • विराट कोहली
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • लियोनेल मेस्सी
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • राफेल नडाल
  • माइकल जॉर्डन
  • सुनील छेत्री
  • सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली

विराट कोहली वैसे तो हर समय ही सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन इस समय वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 18 साल बाद हुई जीत और अपने संन्यास को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. भारत के इतिहास में ऐसा बहुत कम होता है कि एक ऐसा खिलाड़ी हो जिसे हर कोई पसंद आता हो. विराट उनमें से ही हैं. विराट का जन्म 5 नवंबर,1988 को हुआ था. विराट की गिनती सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में आती है. दिल्ली में पैदा हुए और वहीं पर रहते हुए उन्होंने साल 2006 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने से पहले ही विराट ने कई वर्ग के स्तर पर शहरी क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इतना ही नहीं विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए एक नया लेवल सेट किया है. साल 2014 से लेकर 2022 तक बतौर कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व किया और कई ऐतिहासिक जीत भी हासिल कीं. लोगों के लिए उनका प्यार उनके सोशल मीडिया से भी झलकता है. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर कोहली के करोड़ों फॉलोअर्स हैं. केवल इंस्टाग्राम पर उनके 273 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कोहली का मैदान पर जीत की चमक और विरोधी टीम के सामने डटकर खेलने का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है.

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें थाला या कैप्टन कूल भी कहा जाता है. वह अपने शांत स्वभाव और मुश्किल समय में सही निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं. धोनी को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं. उनका जन्म 7 जुलाई, 1981 को झारखंड के रांची में हुआ था. रांची के छोटे शहर से निकलकर उन्होंने अपने दम पर क्रिकेट जगत में न केवल अपना नाम बनाया, बल्कि अमर भी किया है. साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की और कुछ सालों में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली. वहीं, 2007 में पहली बार कप्तानी मिलने के बाद कई सवाल खड़े हुए लेकिन पहली ही बारी में उन्होंने सबका मुंह उस समय बंद कर दिया जब भारत ने T20 वर्ल्ड कप जीता. खैर उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. लेकिन उन्हें कभी भी मैदान पर घबराए हुए नहीं देखा गया है.

लियोनेल मेस्सी

क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल को भी लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन फुटबॉल के एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी छाप दुनियाभर के लोगों पर छोड़ी है. उनका जन्म 24 जून,1987 में हुआ था. वह अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो इस समय इंटर मियामी टीम और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं. मेस्सी ने कम उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2000 में न्यूवेल्स ओल्ड बॉय्स युवा दल को छोड़ा और अपने परिवार के साथ यूरोप आ गए. हालांकि, उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. सबसे पहले तो यहीं कि साल 2004 से लेकर 2005 के बीच वह सबसे कम उम्र की लीग खेलने वाले फुटबॉलर खिलाड़ी बने थें और सबसे कम उम्र के लीग गोल स्कोर करने वाले प्लेयर के रूप में सामने आए थें. वहीं, मैदान पर मेस्सी जितने महान हैं उससे ज्यादा वह मैदान के बाहर विनम्र हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉल का नाम आए और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम न हो ऐसा नहीं हो सकता है. उनका जन्म 5 फरवरी, 1985 में हुआ था. वह एक पुर्तगाली फुटबॉलर हैं जिन्हें देश-विदेश में लोग जानते हैं और बेहद प्यार करते हैं. इतना ही नहीं वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी करते हैं. रोनाल्डो ने 5 बैलोन डी’ओर पुरस्कार और 4 यूरोपीय गोल्डन शूज जीते हैं, जो एक यूरोपीय खिलाड़ी के लिए सबसे बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर में 32 ट्राफियां जीती हैं. इनमें 7 लीग खिताब, 5 यूईएफए चैंपियंस लीग, एक यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप और एक यूईएफए राष्ट्र लीग शामिल हैं. अपने खेल के साथ-साथ वह अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में रोनाल्डो का नाम पहले नंबर पर है.

राफेल नडाल

राफेल नडाल का जन्म 3 जून, 1986 में हुआ था, जो दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं. यह स्पेनिश के पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. नडाल ने 92 एटीपी टूर-स्तरीय एकल खिताब जाता है. इनमें 22 प्रमुख खिताब शामिल हैं और रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब शामिल हैं. इसके साथ ही उन्हें 36 मास्टर्स खिताब और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक से सम्मामित किया गया है. करीब 2 दशक से नडाल रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के साथ मिलकर पुरुष टेनिस में लिडिंग फिगर थें जिन्हें सामूहिक तौर से बिग थ्री के रूप में जाना जाता था. अपने करियर के शुरुआत में नडाल एटीपी टूर के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी के रूप में सामने आ गए. वह दुनिया में नंबर 2 पर पहुंच गए और 20 साल का होने से पहले उन्होंने 16 खिताबें अपने नाम कर ली थी. इनमें 2005 फ्रेंच ओपन में उनका पहला प्रमुख खिताब भी शामिल है. नडाल 2008 में फेडरर को ऐतिहासिक विंबलडन फाइनल में हराने के बाद पहली बार दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बनें.

यह भी पढ़ें: Series Postponed: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा स्थगित, BCCI ने जारी किया बयान; फैन्स हुए निराश

माइकल जॉर्डन

माइकल जेफ्फेरी जॉर्डन भले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज भी लोग उनके खेल और Never Give Up Attitude के लिए याद करते हैं. उनका जन्म 17 फरवरी, 1963 को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में हुआ था. वह अमेरिका के बेहद प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है. उनकी लोकप्रियता बस केवल अमेरिका तक सीमित नहीं है बल्कि 90 के दशक में वैश्विक पॉप कल्चर का एक फेस बन गए थे. उनके जूतों की ब्रांड Air Jordan (Nike) आज भी युवाओं के बीच पसंदीदा है. बचपन से ही रिजेक्शन झेलने के बाद भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अब उनका नाम सबसे महान बास्केटबॉल प्लेयर की लिस्ट में आता है. सिर्फ अपने की दशक में नहीं बल्कि अब के जमाने में भी युवाओं को प्रेरित करते हैं.

सुनील छेत्री

भारत हो या देश-विदेश जब भी फुटबॉल का नाम आता है सुनील छेत्री को सबसे पहले याद किया जाता है. उन्होंने न केवल अपने खेल से भारतीय फुटबॉल को नई पहचान दी बल्कि ऐसे समय में इसको बढ़ावा दिया है जब दुनियाभर में क्रिकेट का बोलबाला था. उन्होंने फुटबॉल के लिए एक बार फिर से फैन्स के बीच प्यार को जगाया था. आज वह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनका जन्म 3 अगस्त, 1984 को हुआ था. छेत्री ने साल 2002 में मोहन बागान से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका खेल देखने से साफ नजर आता है कि वह किस तरह से अपने खेल को दिल से खेलते हैं.

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को दुनियाभर से प्यार मिलता रहा है. उन्होंने अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई है. सचिन का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में हुआ था. छोटी उम्र से ही उन्हें क्रिकेट के प्रति लगाव था. केवल 16 साल की उम्र में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया और जल्द ही अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया. सचिन ने अपने करियर में 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो अब तक अटूट है. उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए, 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनें, ODI क्रिकेट में सचिन ने 18,000 से ज्यादा रन बनाए, टेस्ट में 15,000 से ज्यादा रनों की पारी खेली. इसके साथ ही साल 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा बनें और सबसे बड़ी बात कि भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं.

Conclusion

कुछ खिलाड़ी सिर्फ खेल तक ही सीमित नहीं रहते हैं, वह लोगों के दिलों में इस तरह ऊतर जाते हैं जिसे बयां करना बेहद मुश्किल हो जाता है. एक खिलाड़ी केवल मैदान पर प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति नहीं होता है. एक खिलाड़ी संघर्ष, समर्पण और सफलता का उदाहरण होता है. हर व्यक्ति और हर देश के लोग खिलाड़ी को अपना आदर्श मानता हैं क्योंकि एक खिलाड़ी हमारे जीवन के उस पहलू को छूता है जो केवल बोलकर बयां नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फॉर्म में हैं शुभमन गिल, तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से सुनील गावस्कर तक हो जाएंगे पीछे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?