5 Mysterious Lakes Of India: अगर आप नेचर लवर्स हैं या रहस्यमयी जगहों की तलाश में रहते हैं, उनके लिए ये झीलें किसी स्वर्ग से कम नहीं. आपने इन झीलों की सैर नहीं की है, तो अगली ट्रिप में इन्हें जरूर शामिल करें, क्योंकि ये सिर्फ झीलें नहीं, जादू हैं.
5 Mysterious Lakes Of India: झीलें अक्सर अपनी शांत सुंदरता और साफ पानी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन भारत में कुछ झीलें ऐसी भी हैं जो अपने रंग बदलने की क्षमता के लिए मशहूर हैं. कभी नीली, कभी गुलाबी, तो कभी बैंगनी दिखती हैं ये पानी की अद्भुत कृतियां. ये झीलें वैज्ञानिकों के लिए एक पहेली हैं तो वहीं ट्रैवलर्स के लिए किसी फेयरीटेल जैसी जगह. मौसम, सूरज की रोशनी, तापमान और आस-पास की प्राकृतिक स्थितियों के कारण इनका पानी अलग-अलग समय पर अलग-अलग रंग ले लेता है कभी नीला, कभी गुलाबी तो कभी हरा या बैंगनी.
आइए जानते हैं भारत की पांच ऐसी झीलों के बारे में जो समय के साथ बदलती हैं अपना रंग.
लोनार झील, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार झील का निर्माण एक उल्कापिंड के टकराने से हुआ था. यह झील 2020 में तब चर्चा में आई जब इसका पानी अचानक हरे से गुलाबी हो गया. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें मौजूद खास तरह के शैवाल और नमक की वजह से पानी का रंग बदलता है। गर्मियों में जब पानी कम हो जाता है, तब इसका रंग और भी स्पष्ट नजर आता है.
पैंगोंग त्सो झील, लद्दाख
फिल्म 3 इडियट्स से मशहूर हुई लद्दाख की पैंगोंग झील समुद्र तल से 14,000 फीट से भी ऊंचाई पर स्थित है. यह झील एक ही दिन में कई रंगों में बदल सकती है नीले से लेकर ग्रे और कभी-कभी हरे रंग तक. इसका कारण सूर्य की रोशनी, बादल और ऊंचाई पर मौजूद मौसम की स्थिति होती है. लगभग 134 किलोमीटर लंबी यह झील सिर्फ भारत ही नहीं, चीन तक फैली है.
सांभर साल्ट लेक, राजस्थान
राजस्थान की यह सबसे बड़ी खारे पानी की झील मानसून के मौसम में अपना रूप बदल लेती है. बारिश के बाद यहां का पानी बैंगनी और गुलाबी रंग में दिखाई देता है. इसका श्रेय पानी में मौजूद खनिजों और सूक्ष्मजीवों को दिया जाता है. यहां बड़ी संख्या में फ्लेमिंगो पक्षी भी आते हैं, जो झील की रंगत के साथ इसकी खूबसूरती को और निखारते हैं.
त्सोमगो (चांगु) झील, सिक्किम

सिक्किम की त्सोमगो झील को स्थानीय लोग पवित्र मानते हैं. बर्फीले ग्लेशियरों से भरने वाली यह झील सर्दियों में पूरी तरह जम जाती है, जबकि गर्मियों में नीले से हरे रंग तक में बदल जाती है. झील के रंग बदलने का कारण सूरज की दिशा और आसपास की ऊंची बर्फीली चोटियों की परछाइयां हैं, जो इसके पानी को रहस्यमयी रूप देती हैं.
मैनपाट झील (सरगुजा तालाब), छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में स्थित मैनपाट झील को बहुत कम लोग जानते हैं. इस झील की खास बात यह है कि यहां की मिट्टी और जल की रासायनिक संरचना ऐसी है कि दिन के अलग-अलग समय पर इसका पानी अलग रंग में दिखता है. सूरज की दिशा और उसकी रोशनी के अनुसार यह झील नीली, हरी या स्लेटी रंग की दिखाई दे सकती है. स्थानीय लोग इसे एक रहस्यमयी झील मानते हैं.
यह भी पढ़ें: कहां जाता है प्लेन का मलबा? फाइटर जेट क्रैश के बाद क्या होता है उसके टूटे हिस्से का? जानें यहां